trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02719312
Home >>Bihar-jharkhand politics

बिहार की सियासत में झोला की एंट्री! बीजेपी-कांग्रेस और राजद में वार पलटवार शुरू

Bihar News: राजद नेता शक्ति यादव बीजेपी पर तगड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल यह बता दें कि पंखा समोसा से आया कि समोसा पंखा से आया. 

Advertisement
बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
Shailendra |Updated: Apr 16, 2025, 05:29 PM IST
Share

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाला है. चुनाव से पहले बिहार की सियासत में झोला वाली सियासत की एंट्री हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार में कांग्रेस को राजद का झोला ढोने वाली पार्टी बताया है. जयसवाल ने कहा कि राजद और कांग्रेस दोनों लुका छिपी का खेल-खेल रहे हैं. कांग्रेस को यह पता है कि राजद ने बिहार में उसको झोला ढोने वाली पार्टी बना दिया है. राजद का झोला कांग्रेस ढोएगी तभी बिहार में राजनीति कर पायेगी. अगर कांग्रेस नहीं ढोएगी तो आरजेडी 1 मिनट में उसकी औकात बता देगी.

बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता की झोली उठाकर पहले भी चली है. आज भी चलेगी और आगे भी चलेगी, असली मुद्दा बीजेपी को जिस पर बयान देना चाहिए जिस मुद्दे पर बात करनी चाहिए. बिहार की जनता को विकास देने पर वह असफल रहे हैं, ना महंगाई कम किया और ना बेरोजगारी कम किया और नहीं अच्छी शिक्षा दी और ना ही जंगल राज को कम किया. जनता बीजेपी से रिपोर्ट कार्ड मांगती है बीजेपी के लोग इधर-उधर की बात करते हैं वह जनता के मूल मुद्दे से ध्यान भटका रहे है.

यह भी पढ़ें:Muzaffarpur Fire: मुजफ्फरपुर में लगी भीषण आग, 4 बच्चों की जिंदा जलकर मौत

राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि जदयू का झोला बीजेपी ढोह रही है या बीजेपी का झोला JDU ढोह रही है. दिलीप जायसवाल यह बता दें कि पंखा समोसा से आया कि समोसा पंखा से आया. विश्व की वन नंबर पार्टी बिहार के तीन नंबर पार्टी के सामने चरण वंदना कर रही है तो कौन झोला किसका ढोह रहा है.

रिपोर्ट:रूपेन्द्र श्रीवास्तव

यह भी पढ़ें:धीरेंद्र शास्त्री से मिली भोजपुरी एक्ट्रेस, अक्षरा सिंह ने लिया आशीर्वाद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}