Will Mukesh Sahani Join NDA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत में ईद के दौरान काफी हलचल देखने को मिल रही है. सियासी महाभारत से पहले एनडीए की नजर सियासी 'महारथी' पर है, जो पूरे मुकाबले को बदलने की ताकत रखता है. बिहार की सियासत में वह महाबली योद्धा कोई और नहीं बल्कि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी हैं. मुकेश सहनी ने हर चुनाव में अपनी ताकत को दिखाया है. वह अगर एनडीए के खेमे होते हैं तो जीत की गारंटी बढ़ जाती है. वहीं अगर महागठबंधन के साथ रहें तो उसे भी शर्मनाक हार से बचा लेते हैं. बीते दो लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं.
बीजेपी की कोशिश है कि मुकेश सहनी उसके साथ आ जाएं. इसके लिए सहनी को बीजेपी ने ईद के कार्यक्रम का न्योता भेजा है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल खुद मुकेश सहनी को न्योता देने उनके घर पहुंचे. इसको लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. चर्चा है कि मुकेश सहनी जल्द ही महागठंबधन छोड़कर एनडीए में वापसी कर सकते हैं. इसको लेकर वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति से जब सवाल किया गया तो उन्होंने काफी गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह पर्व सामाजिक समरसता का पर्व है जिसमें हिंदू, मुस्लिम मिलकर मनाते हैं. यह त्योहार दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर खुशियां मनाने का दिन है.
ये भी पढ़ें- बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है? राबड़ी आवास पहुंचे CM नीतीश के करीबी MLC गुलाम गौस
वीआईपी प्रवक्ता ने कहा कि यह अल्लाह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देने का दिन है. ईद दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर खुशियां मनाने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का दिन है. वहीं सहनी बीते कुछ दिनों से महागठबंधन से नाराज बताए जा रहे हैं. वह हाल ही में लालू यादव की इफ्तार पार्टी में भी नहीं शामिल हुए थे. हालांकि, वीआईपी की ओर से सफाई में कहा गया था कि सहनी उस दिन अपनी पार्टी के इफ्तार कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर में थे. वैसे भी बिहार की सियासत में कब कौन किस पाले में जाकर खड़ा हो जाए, ये कहना बड़ा मुश्किल होता है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!