Bokaro News: बोकारो से कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह को शुक्रवार की रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. लंबे गतिरोध के बाद बोकारो स्टील प्लांट का गेट खुल गया. गेट से प्लांट में आवागमन शुरू हो गई है. शुक्रवार देर रात सड़कों पर बोकारो डीसी और एसपी पुलिस दलबल के साथ उतरे. अधिकारियों ने रात 10 बजे एनएच पर आवागमन शुरू कराया. इस इस दौरान स्टील के मुख्य द्वार पर जाम का नेतृत्व कर रही बोकारो विधायक श्वेता सिंह और उनके कई समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
बता दें कि शुक्रवार देर रात बोकारो में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत विधायक श्वेता सिंह को बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य द्वार पर चल रहे धरने से हिरासत में ले लिया गया. उपायुक्त विजया जाधव के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के बाद उन्हें सर्किट हाउस में स्थानांतरित किया गया. करीब 30 घंटे से बंद स्टील प्लांट का मुख्य मार्ग अब फिर से चालू हो गया है और कर्मचारी आवाजाही कर पा रहे हैं. साथ ही एडीएम बिल्डिंग के समीप जाम भी हटा लिया गया है.
डीसी विजया जाधव और एसपी ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और चेताया है कि जो कोई भी कानून व्यवस्था भंग करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:प्लीज! नीतीश जी ध्यान दीजिए, 9 साल में जहरीली शराब से 190 की मौत, ये कैसी शराबबंदी?
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा ने बीएनएसएस की धारा 163 के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए अपने क्षेत्र में पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने, घूमने या भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगा दी है.
रिपोर्ट:मृत्युंजय मिश्रा
यह भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट में होगी वक्फ संशोधन बिल पर लड़ाई!कांग्रेस सांसद ने दायर की पहली अर्जी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!