trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02829449
Home >>Bihar-jharkhand politics

Chirag Paswan: 'मुझे बिहार आने से रोकने की साजिश...', क्या चिराग पासवान ने NDA छोड़ने का फैसला कर लिया?

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: चिराग पासवान ने बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पिछली बार उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़ा था. पिछले चुनाव में लोजपा को सिर्फ एक सीट मिली थी, लेकिन जेडीयू तीसरे नंबर पर खिसक गई थी.

Advertisement
चिराग पासवान
चिराग पासवान
K Raj Mishra|Updated: Jul 07, 2025, 11:22 AM IST
Share

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी घमासान वैसे-वैसे ही बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान कर दिया है. चिराग ने एक बार फिर से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उनके इस बयान से बिहार एनडीए में भूचाल आ सकता है. बता दें कि चिराग अभी एनडीए का हिस्सा हैं. उनके इस बयान बीजेपी और जेडीयू की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. 

छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रविवार (06 जुलाई) को आयोजित 'नव संकल्प महासभा' को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आज सारण की इस पावन धरती से ऐलान करता हूं कि मैं चुनाव लडूंगा. यह चुनाव हम सब के लिए एक-एक बिहारी के लिए और एक-एक बिहारी परिवार के लिए महत्वपूर्ण है. चिराग ने आगे कहा कि मैं बिहार की हर सीट पर चिराग पासवान बनकर चुनाव लडूंगा. इस दौरान चिराग पासवान ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि मुझे बिहार आने से रोकने की साजिश की जा रही है, लेकिन चिराग पासवान किसी से डरने वाला नहीं है. चिराग के इस बयान से बिहार की सियासत गरमा गई है. सियासी जानकारों का मानना है कि चिराग ने नाम लिए बिना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- राजद विधायक के खिलाफ कार्यकर्ताओं की खुली बगावत, मखदुमपुर बैठक में दिखी नाराजगी

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया. प्रदेश में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर उन्होंने सरकार पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हर तरफ हत्या, लूट और अपहरण जैसे अनेक गंभीर अपराध हो रहे हैं. जिसको लेकर हमें चिंता हो रही है. हम बिहार सरकार से पुरजोर तरीके से मांग करते हैं कि सरकार इन चीजों पर जल्द से जल्द रोक लगाए. बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उनकी पार्टी ने बिहार की 135 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से केवल एक सीट पर उसे जीत मिली थी. चिराग की वजह से जेडीयू को काफी नुकसान हुआ था और उसे महज 43 सीटें ही मिली थीं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}