trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02856126
Home >>Bihar-jharkhand politics

नीतीश सरकार पर चिराग पासवान का सबसे बड़ा हमला, कहा-'दुख है कि ऐसी नाकाम सरकार का समर्थन कर रहा हूं'

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को जमकर घेरा. गया में एंबुलेंस में दुष्कर्म की घटना पर उन्होंने इसे प्रशासन की नाकामी बताया और कहा कि अब अपराधियों के सामने सरकार पूरी तरह नतमस्तक हो चुकी है.

Advertisement
चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर हमला
चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर हमला
Saurabh Jha|Updated: Jul 26, 2025, 07:17 PM IST
Share

Chirag Paswan On Nitish Government: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब पुलिस-प्रशासन उनके सामने नतमस्तक हो चुका है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ऐसी घटनाएं हो क्यों रही हैं और प्रशासन उन्हें रोकने में असफल क्यों हो रहा है?

गया में महिला होमगार्ड अभ्यर्थी के साथ एंबुलेंस में दुष्कर्म की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग ने कहा कि यह अत्यंत शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना है. उन्होंने कहा कि जब एक महिला अभ्यर्थी को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा हो और उसी दौरान उसके साथ दुष्कर्म हो, तो यह कानून व्यवस्था की पूरी विफलता को दर्शाता है.

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाएं एक के बाद एक सामने आ रही हैं और ऐसा लगता है जैसे राज्य में आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला बन गई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से विफल हो चुका है और सरकार को अब गंभीरता से इस पर ध्यान देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपराध रोकने में अक्षम है, तो यह मान लेना चाहिए कि सरकार निकम्मी हो चुकी है. या तो वह इन घटनाओं को लेकर लीपापोती कर रही है या फिर इन्हें रोकना उसके बस में नहीं है.

कुछ लोगों द्वारा यह कहे जाने पर कि ये घटनाएं चुनाव के दौरान सरकार को बदनाम करने की साजिश हैं, चिराग ने जवाब दिया कि अगर ऐसा है भी, तब भी सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह इन घटनाओं को रोके. यह कहकर अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते कि चुनाव के कारण घटनाएं हो रही हैं.

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि वे ऐसी सरकार को समर्थन दे रहे हैं, जो अपराध नियंत्रण में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो बिहार और बिहारी की सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उसका अंजाम बहुत भयावह हो सकता है.

इनपुट- सुंदरम कुमार

ये भी पढ़ें- होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई लड़की, अस्पताल ले जाते वक्त एंबुलेंस में गैंगरेप

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}