Chirag Paswan Family Dispute: केंद्रीय मंत्री और युवा नेता चिराग पासवान के परिवार में इस समय संपत्ति को लेकर जबरदस्त विवाद चल रहा है. यह विवाद उनके चाचा पशुपति कुमार पारस और उनकी बड़ी मां राजकुमारी देवी के बीच है. मामला खगड़िया जिले के शहरबन्नी गांव का है, जहां चिराग की बड़ी मां राजकुमारी देवी रहती हैं. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें उनके ही घर से निकालने की कोशिश की गई है.
राजकुमारी देवी की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही चिराग पासवान खगड़िया पहुंचे और अपनी बड़ी मां से मुलाकात की. उन्होंने उन्हें गले लगाकर ढाढ़स बंधाया और भरोसा दिलाया कि उनका बेटा उनके साथ है. इस दौरान चिराग ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका आशीर्वाद भी लिया.
मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि परिवार के कुछ सदस्य जो उम्र और अनुभव में उनसे बड़े हैं, वे केवल आर्थिक और राजनीतिक लाभ के लिए उनकी बड़ी मां को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आने वाले समय में इसका करारा जवाब दिया जाएगा.
चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी पर आरोप लगाया कि उन्होंने संपत्ति के लिए राजकुमारी देवी के साथ दुर्व्यवहार किया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर बंटवारा ही चाहिए, तो वे इसके लिए तैयार हैं, लेकिन चाचा को पहले वह संपत्ति बतानी होगी जो उन्होंने छिपाकर रखी है.
राजकुमारी देवी ने आरोप लगाया कि 29 मार्च की शाम को उनके घर में दोनों गोतनी अपने लोगों के साथ आईं और 30 मार्च को उन्होंने जबरन उनके कमरे में घुसकर कपड़े, गहने और बिस्तर बाहर फेंक दिए. उनके बेडरूम और बाथरूम में ताला जड़ दिया गया. इस घटना के बाद वे सदमे में चली गईं और उनकी तबीयत बिगड़ गई.
ये भी पढ़ें- बेतिया में अपहरण की वारदात, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर धर दबोचा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!