trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02787462
Home >>Bihar-jharkhand politics

Chirag Paswan: बिहार की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, बकायदा लगा दिए गए पोस्टर

Chirag Paswan News: बिहार की शाहाबाद यानी भोजपुर जिले की किसी विधानसभा सीट से चिराग पासवान चुनाव लड़ सकते हैं. एलजेपी-आर के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने चिराग के लिए अपनी सीट छोड़ने की बात कही है.

Advertisement
चिराग पासवान
चिराग पासवान
K Raj Mishra|Updated: Jun 05, 2025, 06:54 AM IST
Share

Chirag Paswan Assembly Seat: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. इसके बाद से लोजपा-आर के नेताओं में चिराग पासवान के लिए सीट चुनने की होड़ मची है. अब जानकारी आ रही है कि चिराग पासवान की सीट भी तय हो गई. जानकारी के मुताबिक, चिराग पासवान बिहार की शाहाबाद यानी भोजपुर जिले की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. लोजपा (रामविलास) के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को शाहाबाद से चुनाव लड़ने का न्योता दिया है. इससे पहले उन्हें शेखपुरा सीट से भी प्रत्याशी बनने का ऑफर मिल चुका है.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने तो शाहाबाद में चिराग के पोस्टर भी लगा दिए हैं. लोजपा-रामविलास के नेता इमाम गजाली द्वारा लगाए गए पोस्टर में चिराग को शेखपुरा सीट से चुनाव लड़ने का न्योता दिया था. वहीं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बुधवार (04 जून) को जारी बयान में कहा कि चिराग पासवान शाहाबाद की किसी भी सीट पर विधानसभा चुनाव 2025 में लड़ेंगे, तो वहां के कार्यकर्ता उन्हें प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. इससे पहले जमुई से सांसद एवं पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण भारती ने कहा था कि कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि चिराग किसी आरक्षित सीट से नहीं, बल्कि एक सामान्य सीट से चुनाव लड़ें. इससे यह संदेश जाएगा कि वे पूरे बिहार के नेतृत्व को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के DNA पर उठे सवाल, संजय जायसवाल ने की पाक सेना प्रमुख से तुलना

बता दें कि शाहाबाद क्षेत्र के चार जिलों (भोजपुर, कैमूर, रोहतास और बक्सर) में विधानसभा की 22 सीटें आती हैं. कभी शाहाबाद को एनडीए का गढ़ कहा जाता था, लेकिन पिछले कुछ चुनावों में यहां एनडीए का जनाधार बड़ी तेजी से कम हुआ है. 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए इनमें से सिर्फ दो सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाया था. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में भी यहां एनडीए को करारी हार का सामना करना पड़ा था. एनडीए फिर से इस क्षेत्र को साधने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगा है. यही वजह है कि पीएम मोदी ने बिहार चुनाव का शंखनाद करने के लिए बिक्रमगंज को चुना था. अगर चिराग पासवान इस क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं तो एनडीए को फायदा हो सकता है. 

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}