Bihar News: लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद शुक्रवार की जुमा की नमाज को लेकर में अलर्ट जारी किया गया है. सरकार ने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट जारी करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी प्रभागों के एडीजी (ADG), सभी जोन के आईजी (IG) और डीआईजी (DIG) से लेकर सभी जिलों के एसएसपी, एसपी (SSP-SP) और रेल एसपी (SP) को शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलर्ट भेजा है. जिसके बाद राज्य के संवेदनशील जिलों में पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. रेलवे पुलिस भी चौकन्नी हो गई है और रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अन्य स्थानों पर कड़ी नजर रखे हुए है.
पुलिस मुख्यालय के ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने साफ कहा है कि अगर कहीं कोई कानून के साथ खिलवाड़ करता है, तो उसके विरुद्ध तत्काल उचित कानूनी कारवाई की जाएगी. किसी भी हाल में राज्य की शांति व्यवस्था ना बिगड़े इसका पूरा ख्याल रखने को कहा गया है. पुलिस के अधिकारी लगातार इमाम, मौलवी और धर्मगुरुओं से संपर्क में बने हुए हैं. इतना ही नहीं पुलिस की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें- Waqf Bill: JDU में इस्तीफे का दौर जारी, एक और ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस ने किया वार
बता दें कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में विवाद गहरा गया है. बिहार में भी इस बिल को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध जताया है. विपक्ष की ओर से भी इस बिल का विरोध किया गया है और इसे मुसलमान विरोधी बता रहे हैं. वहीं इस बिल का समर्थन करने पर जेडीयू में इस्तीफे की झड़ी लग गई है. अब तक तीन नेता पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. सभी ने अपने पत्र में नीतीश कुमार की सेक्युलर नेता वाली छवि पर कटाक्ष किया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!