trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02864613
Home >>Bihar-jharkhand politics

ट्रैफिक सुधार को सीएम नीतीश का तोहफा, 71 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

CM Nitish Kumar News: सीएम नीतीश ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात और यातायात थानों के लिए 71 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही उन्होंने राजीव नगर और आनंदपुरी नालों पर सड़क एवं पुल निर्माण परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया.  

Advertisement
सीएम नीतीश ने यातायात पुलिस को दिए 71 नए वाहन
सीएम नीतीश ने यातायात पुलिस को दिए 71 नए वाहन
Shailendra |Updated: Aug 02, 2025, 01:43 PM IST
Share

Patna/पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 अगस्त, 2025 दिन शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक यातायात और यातायात थानों के लिए 71 पुलिस वाहनों का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस वाहनों को रवाना किया. इन नए पुलिस वाहनों के माध्यम से कई जिलों से जुड़े नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे और शहरों में यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी. साथ ही प्रभावी ढंग से ट्रैफिक मॉनिटरिंग, दुर्घटना नियंत्रण और ट्रैफिक नियमों के पालन पर भी कड़ी नजर रखी जा सकेगी.

मुख्यमंत्री ने पुलिस वाहनों के लोकार्पण के पूर्व उसका निरीक्षण किया और उसकी कार्यप्रणाली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पुलिस वाहनों की उपलब्धता से राज्य में पुलिसिंग की कार्यक्षमता और दक्षता और बढ़ेगी. साथ ही विधि व्यवस्था को व्यवस्थित करने में और सहूलियत होगी. राज्य के विभिन्न जिलों में यातायात व्यवस्था इससे और सुदृढ़ होगी. साथ ही सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक प्रबंधन और बेहतर होगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राजीव नगर और आनंदपुरी नालों पर सड़क-पुल निर्माण परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. बताया गया कि इन दोनों नालों पर बनने वाली सड़कों और पुलों से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि लोग इस इलाके में सुरक्षित और तेज गति से यात्रा कर सकेंगे. इन नालों पर बनने वाली सड़क से पटना की यातायात व्यवस्था में बदलाव आने की भी उम्मीद है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि यह परियोजना शहर के ट्रैफिक जाम को कम करने और पैदल यात्रियों के लिए भी सुरक्षित मार्ग प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि ये सड़कें और पुल पटना की सड़कों को स्मार्ट और आधुनिक बनाएंगे, जिससे लोगों की रोजमर्रा की यात्रा सुगम होगी.

यह भी पढ़ें: Arrah Assembly Seat: आरा में बीजेपी का दबदबा! लेकिन मिलती है विरोधियों से खूब टक्कर

कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने मुख्यमंत्री को हरा पौधा भेंटकर स्वागत किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें: 'नेता मार्केटिंग में मगन, कानून व्यवस्था राम भरोसे',पप्पू यादव का नीतीश सरकार पर तंज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}