Bihar Law And Order: बिहार में बीते कुछ दिनों से अपराधियों के हौसले काफी बढ़े हुए नजर आए. बेखौफ बदमाश अब पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. पिछले सप्ताह प्रदेश के कई जिलों में पुलिस टीम पर हमले की खबरें आईं, जिनमें दो एएसआई शहीद भी हो गए. जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर विपक्ष हमलावर है. इस सबके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार (17 मार्च) को हाई लेवल मीटिंग की. इस मीटिंग में बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भी मौजूद रहे. कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जानकारी तो ये भी मिल रही है कि मुख्यमंत्री ने पुलिस के हाथ खोल दिए हैं और अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने की खुली छूट दे दी है.
इस बैठक के बाद पुलिस मुख्यालय एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि अगर अपराधी पुलिस कर्मियों को कट्टा दिखाते हैं तो सभी पुलिस कर्मियों को पूरा आदेश दिया गया है कि वह सीधे गोली चलाएं. एडीजी ने कहा कि सेल्फ डिफेंस में गोली मारने की हमेशा छूट रहती है. अगर ये लगता है कि सामने वाला मुझे मार देगा तो बेशक पुलिस को गोली मारने की छूट है. एडीजी ने कहा कि कुछ जगहों पर हुई आपराधिक घटनाओं में हमारे परिवार के दो सदस्य को भी अपनी जान गवानी पड़ी. उन्होंने कहा कि पुलिस अब गोली का जवाब गोली से देगी. आत्मरक्षा करने में कोई कोताही पुलिस अब नहीं बरतेगी. एडीजी के बयान से साफ जाहिर है कि अब पुलिस के एक्शन की बारी है. अब अगर यूपी की स्टाइल में बिहार पुलिस की बंदूकें भी आग उगलने लगें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- 'खाकी द बिहार चैप्टर' से चर्चा में आए IPS अमित लोढ़ा को प्रमोशन, एडीजी का पद मिला
बैठक में कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें. अपराध करने वाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि अपराध के कारणों की पूरी जांच करके दोषी की पहचान करें और बिना किसी भेदभाव के उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. सीएम ने यह भी कहा कि अगर आपराधिक घटनाओं के पीछे किसी प्रकार की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाए और इसके बाद कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन मुश्तैदी से कार्य करें.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!