Bihar Politics: मुख्यंमत्री नीतीश कुमार बीते एक साल से पता नहीं ऐसा क्या हुआ है कि वे अक्सर लोगों के पैर छूने लगते हैं. पीएम मोदी के बाद सीएम नीतीश कुमार अब बीजेपी के इस सीनियर नेता के आगे झुक गए. मुख्यमंत्री बीजेपी नेता के पैर छूने ही वाले थे कि वहां मौजूद जेडीयू नेताओं ने उन्हें संभाल लिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, यह घटना उस वक्त हुई जब नीतीश कुमार, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के पहुंचते ही बीजेपी सांसद ने आगे बढ़कर उनका स्वागत किया. इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके पैर छूने के लिए झुक गए. हालांकि, इस दौरान रविशंकर प्रसाद और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मुख्यमंत्री को संभाल लिया.
जब जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को ऐसा करने से रोका तो नीतीश कुमार ने रविशंकर प्रसाद को गले से लगा लिया. सीएम की ओर से एक बार फिर से ऐसा व्यवहार किए जाने से वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि रविशंकर प्रसाद ने कार्यक्रम स्थल के गेट पर नीतीश कुमार का स्वागत किया. इसके बाद सभी लोग पंडाल में पहुंचे. यहां सभी लोग आपस में बात कर रहे थे, तभी नीतीश कुमार अचानक रविशंकर प्रसाद के पैरों की ओर झुक गए. उनके दोनों हाथ रविशंकर प्रसाद के पैरों की ओर बढ़ रहे थे तभी रविशंकर हरकत में आ गए और फिर दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया.
ये भी पढ़ें- बिहार में धीरेंद्र शास्त्री पर सियासत गरम, RJD के बाद कांग्रेस ने भी साधा निशाना
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब सीएम नीतीश कुमार ने किसी के पैर छूने की कोशिश की है. हाल ही में सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के पैर छू लिए थे. ये घटना पटना के चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की पूजा के अवसर पर हुई थी. बता दें कि बीजेपी नेता आरके सिन्हा, सीएम नीतीश कुमार से उम्र में बड़े हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से इस तरीके से पैर छूने पर कहीं ना कहीं आरके सिन्हा भी चौंकते नजर आए. सीएम नीतीश अभी तक नेताओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के आगे भी झुक चुके हैं. अब यह समझ नहीं आ रहा है कि यह उनकी अतिविनम्रता है या किसी बात का दवाब या फिर बढ़ती उम्र का असर.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!