BPSC Teachers: पटना: बीपीएससी के तीसरे चरण के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. इस विशेष आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद रहेंगे. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र देकर इन अभ्यर्थियों का भविष्य संवारा, जबकि किसी और ने नौकरी के बदले जमीन ली थी. फर्क साफ है, हम शिक्षा में सुधार कर रहे हैं, जबकि कुछ ने भर्ती को व्यापार बना दिया था. बिहार में अब नौकरी पाने के लिए प्रॉपर्टी के कागज की जरूरत नहीं है. तेजस्वी यादव को राजनीति में 'नियुक्ति पत्र' भी हमने ही दिया और बर्खास्त भी हमने ही किया.
ये भी पढ़ें: शादी के बाद अचानक गायब हो गई महिला, 6 महीने बाद खुला बड़ा राज, पुलिस भी हैरान
इस खास मौके पर कुल 66,800 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. गांधी मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में बिहार के आठ जिलों पटना, नालंदा, वैशाली, सारण, भोजपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर और अरवल के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा.
ये भी पढ़ें: होली में चिकन खाने की कर रहे हैं तैयारी, तो सावधान! पटना में बर्ड फ्लू की पुष्टि
बिहार की 38 जिलों में शेष 30 जिलों के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को उनके जिले में जिले के प्रभारी मंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. सभी नवनियुक्त शिक्षकों को अप्रैल तक उनके संबंधित विद्यालयों में आवंटित कर दिया जाएगा. शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसके साथ ही विभाग की कोशिश है कि नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में बच्चों का पठन-पाठन सुचारू रूप से चले और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो.
इनपुट - आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!