Bihar Politics: मधुबनी की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर राजद ने कहा कि अमित शाह ने आपके लिए जो बिसात बिछाई है, उसी के अनुरूप आपके पार्टी के नेता बीजेपी विचारों को समाहित कर चुके हैं. उनके की तरफ से खेल खेला जा रहा है. वह खेल अंतिम परिणाम के रूप में सामने आ जाएगा. नीतीश जी जितना भी सफाई देते रहे, लेकिन बीजेपी के जाल में आप फंस चुके हैं. यहां पर कितना भी सफई दीजिए अब कुछ नहीं होने वाला.
वहीं, राजद के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि मन की बात कभी न कभी निकल ही जाती है. नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की सभा में पुरानी बात कहकर पुरानी परिस्थितियों को बताया. उन्होंने कहा कि यह उनका बड़प्पन कहा जाएगा. भूल सुधारी और आज एनडीए के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं. राजद कांग्रेस के साथ जुड़ने के लिए राजनीतिक परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहराया. वह एनडीए के साथ रहेंगे. डबल इंजन के साथ बिहार में विकास हुआ है और आगे करेंगे.
जदयू प्रवक्ता मनीष यादव ने भी राजद के इस आरोप पर तगड़ा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल नीतीश कुमार का फॉलोअर था. नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से कहा कि अगर बिजली नहीं पहुंचाएंगे तो वोट मांगने नहीं जाएंगे. तेजस्वी यादव और उनके दल को दो बार मौका दिया. आपके पिताजी ने बिहार को लूटने का का काम किया दुबारा आए तो तेजस्वी यादव और उनके दल के लोग लूटने लगे.
मनीष यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा कि गलती 2 बार हुई है तेजस्वी यादव स्वीकार करेंगे कि आप और आपके पिताजी भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया था. अब बिहार में लूटने का काम कर रहे थे, बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया सार्वजनिक रूप से स्वीकार करेंगे.
यह भी पढ़ें:धूप में भूखे-प्यासे बिलखते रहे बच्चे, अधिकारी मंच पर कर रहे थे डब्बा बंद नाश्ता
कांग्रेस प्रवक्ता स्नेहाशीष वर्धन ने कहा कि राजद के सपोर्ट में बयान दिया. स्नेहाशीष वर्धन ने कहा कि अपने पलटी मार की छवि से त्रस्त नीतीश कुमार जी बार बार बताते रहते हैं कभी विजेंद्र यादव ने तो कभी ललन सिंह जी को दोष देते हैं. नीतीश कुमार खुद अपने पलटूमार की छवि से त्रस्त है.
रिपोर्ट: सन्नी कुमार
यह भी पढ़ें:'यह हत्या नहीं, नरसंहार है',पप्पू यादव ने लहरपा गांव में पीड़ित परिवार से की मुलाकात
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!