trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02695254
Home >>Bihar-jharkhand politics

कृष्णा अल्लावरू को तेजस्वी की बादशाहत बर्दाश्त नहीं? अब महागठबंधन के सीएम चेहरे पर कांग्रेस विधायकों में टकराव

कांग्रेस में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी ने तेजस्वी यादव को गठबंधन का एकमात्र मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताया, जबकि भागलपुर विधायक अजीत शर्मा का कहना है कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

Advertisement
महागठबंधन के चेहरे पर कांग्रेस में मतभेद
महागठबंधन के चेहरे पर कांग्रेस में मतभेद
Saurabh Jha|Updated: Mar 26, 2025, 05:08 PM IST
Share

कृष्णा अल्लावरू ने हाल ही में लालू यादव की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी का बहिष्कार किया था और अब महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर बयान देकर तेजस्वी यादव की स्थिति को चुनौती दे रहे हैं। बिहार विधानसभा में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कांग्रेस विधायकों के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गया. कांग्रेस के बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने इस मुद्दे पर अलग-अलग बयान दिए, जिससे महागठबंधन में अंदरूनी असहमति उजागर हो गई.

बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि 2015 और 2020 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह तय कर दिया था कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के बयान को गलत ठहराते हुए कहा कि यह पहले से ही स्पष्ट था कि तेजस्वी ही गठबंधन का चेहरा होंगे. वहीं, इस बयान से महागठबंधन में उथल-पुथल मच गई है. कांग्रेस के अपने ही विधायक अब तेजस्वी यादव को लेकर अपने प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू का विरोध करने लगे हैं. मुन्ना तिवारी के इस रुख ने पार्टी के भीतर और गठबंधन में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है, क्योंकि अल्लावरू ने हाल ही में कहा था कि मुख्यमंत्री का चेहरा अभी तय नहीं हुआ है. यह मतभेद कांग्रेस की एकजुटता और महागठबंधन की रणनीति पर सवाल उठा रहा है, जिससे गठबंधन के सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ तनाव बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है.

दूसरी ओर, कांग्रेस के भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद का चेहरा अभी तय नहीं हुआ है और समय आने पर इस पर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस और राजद के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर अंतिम फैसला अभी बाकी है.

महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कांग्रेस विधायकों की इस असहमति ने गठबंधन के अंदर चल रहे अंतर्कलह को सामने ला दिया है. हालांकि, दोनों विधायकों ने यह जरूर कहा कि गठबंधन मजबूत है और इसका असर चुनावी रणनीति पर नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी जारी, लग्जरी कार से 952 बोतल शराब बरामद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}