Bihar Congress: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी काफी मेहनत कर रही है. लेकिन पार्टी को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगने वाला है. बिहार कांग्रेस का एक दिग्गज नेता डॉ अशोक कुमार राम आज (रविवार, 03 अगस्त) जेडीयू का दामन थामने जा रहे हैं. जेडीयू सूत्रों ने बताया कि अशोक राम ने नीतीश कुमार से मुलाकात कर ली है और आज वे पटना में स्थित पार्टी कार्यालय में जाकर जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. हालांकि, औपचारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.
बता दें कि डॉ. अशोक कुमार राम बिहार में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल रहे हैं. बिहार के दलित नेताओं में उनका नाम शामिल है. वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. वे 6 बार विधायक भी रह चुके हैं. बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि वह बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू से नाराज चल रहे थे. काफी सीनियर नेता होने के बाद भी अल्लावरु ने उन्हें हाशिये पर रख दिया था. अपनी उपेक्षा होने से वह काफी नाराज चल रहे थे.
ये भी पढ़ें- क्या तेजस्वी यादव के पास दो वोटर कार्ड? सम्राट चौधरी के खुलासे से मचा सियासी बवाल
बता दें कि आगामी 10 अगस्त से 26 अगस्त तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में पदयात्रा पर निकलने वाले हैं, जिसमें वे 18 जिलों का दौरा करेंगे और महागठबंधन के साथ मिलकर एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे. इस यात्रा में मुस्लिम समाज पर फोकस किया जाएगा. पार्टी ने पदयात्रा के लिए अभी से अपने मुस्लिम नेताओं को मैदान में उतार दिया है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस की यह कवायद बिहार में उसकी खोई जमीन वापस पाने की कोशिश है. हालांकि, इससे पहले पार्टी को एक बड़ा झटका लगने जा रहा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!