trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02383822
Home >>Bihar-jharkhand politics

झारखंड में 33 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, दिल्ली की बैठक में किया गया फैसला

Jharkhand Politics: कांग्रेस ने झारखंड में 33 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस की राष्ट्रीय स्क्रीनिंग कमेटी झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के चयन के लिए रांची आएगी. 

Advertisement
 झारखंड में पार्टी 33 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस (File Photo)
झारखंड में पार्टी 33 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस (File Photo)
Shailendra |Updated: Aug 14, 2024, 03:54 PM IST
Share

Jharkhand: जैसे-जैसे झारखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे सूबे की सियासी पारा हाई हो रहा है. झारखंड कांग्रेस ने इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में 81 विधानसभा सीटों में से 33 पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. इसका फैसला दिल्ली की बैठक में किया गया है.

कांग्रेस पार्टी ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में राज्य में झामुमो और राजद के साथ गठबंधन में 31 सीटों पर चुनाव लड़ा थी. पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड में 31 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसके बाद दो और विधायक पार्टी में शामिल हुए. इसलिए वर्तमान में 33 सीटें कांग्रेस के पास हैं और इन पर तैयारी शुरू कर दी गई है.

ध्यान रहे कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी शामिल हैं. हालांकि, आदिवासी बहुल राज्य में साझेदारों के बीच 81 सीटें का बांटवारा करना एक जटिल काम है. इतना ही नहीं सीपीआई (ML) को साथ रखना भी सबसे अहम होगा.

वहीं, सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर इंडिया गठबंधन के भीतर मंथन शुरू हो गया है. साल 2019 में झामुमो ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 30 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने लड़ी गई 31 सीटों में से 16 पर जीत हासिल की थी, और राजद ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें से केवल एक पर जीत हासिल हुई थी. इस बार झामुमो 43 से ज्यादा सीटें, कांग्रेस 33 सीटें और राजद 22 सीटें मांग रही है.

Read More
{}{}