trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02713566
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Politics: कन्हैया कुमार को हिरासत में लिया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोड़ा पुलिस बैरिकेडिंग

Bihar Politics News: पटना में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़क पर जमकर बवाल काटा.

Advertisement
बिहार की खबरें
बिहार की खबरें
Shailendra |Updated: Apr 11, 2025, 03:57 PM IST
Share

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को हिरासत में पुलिस ने लिया है. साथ ही कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़क पर जमकर बवाल काटा और हंगामा किया. कन्हैया कुमार अपनी यात्रा पलायन रोक, नौकरी दो लेकर आज पटना पहुंचे थे.

पटना में कन्हैया कुमार की पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा का समापन हो गया. इस मौके पर NSUI और यूथ कांग्रेस की तरफ से सीएम नीतीश आवास के लिए मार्च निकाला गया, लेकिन सभी को राजापुर पुल पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर के रोक दिया. जिसके बाद कार्यकर्ता उग्र हो गए और बैरिकेडिंग को गिराने लगे. स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए प्रशासन ने वाटर कैनन से पानी की बौछार छोड़ी. कार्यकर्ताओं पर हल्का लाठी चार्ज किया गया. कन्हैया कुमार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई. यह मार्च कन्हैया कुमार के नेतृत्व में निकाला गया, कोशिश थी कि सीएम आवास जाए और मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा जाए. 

यह भी पढ़ें:कन्हैया कुमार को हिरासत में लिया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोड़ा पुलिस बैरिकेडिंग

बता दें कि अलग अलग जिलों से होते हुए आज कन्हैया कुमार की यात्रा पटना पहुंची, जहां पर यात्रा का समापन हुआ. अलग-अलग जिलों में यात्रा के दौरान युवाओं ने अपनी समस्याएं कन्हैया कुमार को बताई थी. वहीं, समस्याएं मांग पत्र में शामिल की गई थी और कोशिश थी कि वो मांग पत्र सीएम को दिया जाए, सीएम नीतीश से समय भी मांगा गया था लेकिन समय नहीं मिला.

यह भी पढ़ें:राजद विधायक रीतलाल यादव के घर STF की छापेमारी, कई थाने की पुलिस तैनात

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}