Bihar Voter List Review: बिहार विधानसभा चुनाव सिर पर है और चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के फैसले से विपक्षी दल असहज हैं. वहीं सत्तारूढ़ दल चुनाव आयोग के फैसले का बचाव कर रहे हैं. विपक्ष का आरोप है कि सत्तापक्ष के इशारे पर वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का फैसला लिया गया है, जबकि चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने आशंका जताई है कि चुनाव आयोग के इस फैसले से आम लोग परेशान होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव से पहले इस तरह का फैसला संवैधानिक नही है. सांसद ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग ने गलत समय पर गलत फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, 3 लोगों की मौत से मचा कोहराम, 2 घायल
तारिक अनवर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीधा आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पहले से ही सवालों के घेरे में है. चुनाव आयोग सरकार के इशारे पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है. चुनाव से पहले जो प्रमाणपत्र मांगे जा रहे हैं, वह सर्वथा अनुचित है. उन्होंने कहा कि यदि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और रिन्यूवल को लेकर कोई रूपरेखा तैयार की गई थी तो लोकसभा चुनाव के बाद ही उसे शुरू कर देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें: एसपी ने दिलाई नवनियुक्त सिपाहियों को शपथ, पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी
सांसद ने कहा कि उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के फैसले से कई लोग मतदान से वंचित रह जाएंगे. कटिहार ही नहीं, पूरे बिहार में लोग रोजी-रोजगार को लेकर बाहर जाते हैं और चुनाव के समय मतदान करने के लिए घर आते हैं, लेकिन वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर जो प्रमाणपत्र मांगे जा रहे हैं, उसे देने में अधिकांश लोग असमर्थ होंगे.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!