trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02609234
Home >>Bihar-jharkhand politics

'सीएम सब जानते हैं, शराबबंदी हटनी चाहिए', कांग्रेस MLA अजित शर्मा ने जानें और क्या-क्या कहा

MLA Ajit Sharma News: बेतिया जिले में संदिग्ध अवस्था में 6 लोगों की मौत मामले पर कांग्रेस विधायक अजित सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी बिहार में हटनी चाहिए. जब कोई घटना होती तो केवल बयान दे दिया जाता है.

Advertisement
अजित शर्मा, कांग्रेस विधायक
अजित शर्मा, कांग्रेस विधायक
Shailendra |Updated: Jan 20, 2025, 01:57 PM IST
Share

Congress MLA Ajit Sharma: बिहार के बेतिया जिले में संदिग्ध अवस्था में 6 लोगों की मौत हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इन सभी की मौत शराब पीने से हुई है. अब इस मामले में राजनीति शुरू हो चुकी है. भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. विधायक अजित शर्मा ने कहा कि शराबबंदी अच्छी बात है, लेकिन बिहार में अधिकारियों के मिलीभगत से शराब होती है. ये मुख्यमंत्री भी ये जानते हैं. कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने कहा कि शराबबंदी हटनी चाहिए.

कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने कहा कि शराबबंदी अच्छी चीज है, लेकिन बिहार में पूर्णतया लागू नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हम बार बार कह रहे है कि शराब से बंदी हटाइये और दोगुनी कीमत में बेचिए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के मिलीभगत से यह स्थिति हमेशा देखने को मिलती है. नीतीश कुमार को पता है अधिकारी भी मिले रहते हैं और जब मौत होती है तो छुपाने के लिए कुछ भी बयान दे देते हैं.

बता दें कि बेतिया के लौरिया के मठिया गांव में 6 संदिग्ध मौत हो गई है. जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जाहिर की जा रही है. गांव के प्रदीप की मौत शराब पीने से हुई है. उनके भाई दीपक ने बताया कि भाई की मौत शराब पीने से हुई है. गांव के नियाज, सुरेश चौधरी, शिव राम, मनीष राम की मौत संदिग्ध बताई जा रही है. इनमें दो युवकों को काफी उल्टी हुआ था.

यह भी पढ़ें:बेतिया में 6 लोगों की मौत, प्रशासन से लेकर गांव तक मचा हड़कंप, 10 डॉक्टर्स की टीम तैनात, पढ़िए अपडेट

इस पूरे मामले को रविवार को जिला प्रशासन ने दबाने की कोशिश की. मेडिकल टीम के डॉक्टर मूर्तजा अंसारी ने बताया था कि तीन मौत शराब पीने से हुई थी. परिजनों ने भी बताया था कि शराब पीने से हुई थी फिर एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने मामले में आनन फानन में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संदिग्ध मौत पर लीपापोती करने की कोशिश की.

रिपोर्ट: अश्वनी कुमार

यह भी पढ़ें:विदेशी मेम को भाया बिहारी छोरा, ऐसी है इनकी प्रेम कहानी, देखिए तस्वीरें

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}