बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की पहल तेज कर दी है. कांग्रेस ने हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष बदलने से लेकर संगठनात्मक बदलाव तक कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. अब जिला और प्रखंड स्तर पर कमजोर संगठनात्मक ढांचे को सुधारने और मजबूत करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है.
प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने गुरुवार को स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा की. इस कमेटी के संयोजक प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार होंगे. वहीं, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, देवेंद्र यादव, शहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी को सदस्य बनाया गया है. यह कमेटी संगठन के हर स्तर पर गहराई से मूल्यांकन कर कांग्रेस आलाकमान को रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके आधार पर जिला और प्रखंड स्तर पर बदलाव किए जाएंगे.
सूत्रों के अनुसार, बिहार कांग्रेस में कई जिलों और प्रखंडों में संगठन बेहद कमजोर है. अब स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर वहां के पदाधिकारियों को बदला जाएगा. इसके लिए पटना में कांग्रेस मुख्यालय में लगातार बैठकें हो रही हैं. प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और अन्य वरिष्ठ नेता इस प्रक्रिया को गंभीरता से अंजाम दे रहे हैं.
इधर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बिहार में 'पलायन रोको, नौकरी दो' अभियान के तहत पदयात्रा कर रहे हैं. पार्टी को उम्मीद है कि इस यात्रा से युवाओं और आम जनता से सीधा संवाद स्थापित कर कांग्रेस को चुनाव में फायदा मिलेगा. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि टिकट वितरण में भी अब सिर्फ उन्हीं चेहरों को मौका मिलेगा, जिनकी जनता के बीच पकड़ होगी. कांग्रेस इस बार संगठन को जनता के बीच मजबूत बनाकर मैदान में उतरना चाहती है.
ये भी पढ़ें- बिहार को बड़ी सौगात, कैबिनेट ने दी कोसी-मेची लिंक और पटना-सासाराम कॉरिडोर को मंजूरी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!