Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने पलटवार किया है. जिसमें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने दम पर बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. कांग्रेस नेता ने केजरीवाल के बयान पर कहा कि बिहार में आप का कोई वजूद नहीं.
गुरुवार को बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ समाचार में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते हैं. बिहार में उनकी पार्टी को कोई नहीं जानता है. दिल्ली में 10 साल केजरीवाल मुख्यमंत्री रहे तो उनका नाम बिहार के लोगों ने जरूर सुना होगा. लेकिन, उनकी पार्टी का बिहार में कोई वजूद नहीं है.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को यह ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में इंडी अलायंस के साथ गठबंधन नहीं करेगी. आप अकेले ही अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी. केजरीवाल ने कहा है कि इंडी अलायंस के साथ गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए हुआ था. विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे.
दूसरी ओर चुनाव आयोग के साथ इंडी गठबंधन प्रतिनिधिमंडल की बैठक पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के व्यवहार से हम लोग संतुष्ट नहीं हैं. हालांकि, हमने अपनी बातें रखी और कठिनाइयों को उजागर किया. आठ करोड़ मतदाताओं का सत्यापन एक महीने के भीतर नहीं किया जा सकता. जो लोग बाहर रहते हैं, जैसे मजदूरी, नौकरी या व्यवसाय के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं, उन्हें आप कितना दौड़ाएंगे. इसके लिए समय चाहिए.
यह भी पढ़ें: दलालों ने फंसाया! पटना का यूट्यूबर म्यांमार में बंधक, परिवार ने लगाई सरकार से गुहार
उन्होंने आगे कहा कि 2003 में भी चुनाव आयोग ने वेरिफिकेशन का काम किया था. तब एक साल लोकसभा चुनाव और दो साल विधानसभा चुनाव के लिए समय बाकी था. बिहार का अधिकतर इलाका बाढ़ के कारण डूबा रहता है. ऐसे में एक माह के भीतर वोटर लिस्ट में वेरिफिकेशन कैसे पूरा होगा, यह संभव नहीं है.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री जी दांत साफ करवाये हैं, इसलिए वैसे मुंह करते हैं: JDU MLA गोपाल मंडल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!