Corona In Bihar: पीएम नरेंद्र मोदी कल यानी गुरुवार (29 मई) को अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. पीएम के बिहार आगमन से पहले राजधानी पटना में कोरोना ब्लास्ट देखने को मिल रहा है. मंगलवार (27 मई) को 6 नए मरीज मिलने से जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 9 हो गई है. चिंता की बात ये है कि इनमें पटना एम्स के डॉक्टर, नर्स और अन्य चिकित्साकर्मी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, पटना एम्स की एक महिला डॉक्टर, एक महिला नर्स और एक कर्मी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों का इलाज एम्स के सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. पटना में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से पीएमओ और बिहार सरकार चौकन्नी हो गई है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीएम के बिहार दौरे को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है.
इसके अनुसार अब पीएम मोदी से मिलने वाले सभी लोगों का कोविड टेस्ट किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने पटना के प्रमुख अस्पतालों जैसे- PMCH, NMCH और न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल में कोरोना के विशेष जांच केंद्र बनाए हैं. इसके अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अनुमंडलीय अस्पतालों में जांच के निर्देश दिए गए हैं. इन सभी जगहों पर रैपिड किट भी उपलब्ध करवाई जा रही है. इतना ही नहीं पीएम मोदी के रोडशो को लेकर भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इस बार प्रधानमंत्री की सुरक्षा एंटी टेररिस्ट स्ट्राइक फोर्स के हाथ में होगी. जिन रास्तों से पीएम का काफिला गुजरेगा, उस रास्ते के सभी भवनों पर एंटी टेररिस्ट स्ट्राइक फोर्स तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें- संजय झा ने सिंगापुर में भी पाकिस्तान को किया बेनकाब, प्रवासी भारतीयों से भी बात की
बता दें कि मंगलवार (27 मई) को पटना एम्स की एक महिला डॉक्टर, एक महिला नर्स और एक कर्मी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा पटना के आरपीएस मोड़ पर रहने वाले एक 42 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही एनएमसीएच में भी दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पटना समेत बिहार के अन्य जिले के मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर आईजीआईएमएस में ऑक्सीजन के 12 बेड और आईसीयूके तीन बेड कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित रखे गए हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!