trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02817513
Home >>Bihar-jharkhand politics

दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने की पहल, सांसद ने उड्डयन मंत्री से की मुलाकात

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट ने यात्रियों की संख्या और राजस्व में नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसे देखते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग तेज हो गई है.

Advertisement
दरभंगा एयरपोर्ट
दरभंगा एयरपोर्ट
Nishant Bharti|Updated: Jun 26, 2025, 08:54 PM IST
Share

दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या तथा राजस्व के मुद्दे पर देश स्तर पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अब यात्रियों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के कारण इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में चालू किया जाना आवश्यक है. जिसके लिए इस एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के सभी प्रकार के पहल किए जा रहे हैं. स्थानीय सांसद सह दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ गोपाल जी ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से उनके मंत्रालय में मुलाकात करने के बाद उपरोक्त बातें कही.

सांसद डा ठाकुर ने आज गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात के दौरान उन्हें मिथिला परंपरानुसार पाग,चादर एवं मखान माला से स्वागत किया. इस मुलाकात के दौरान  दरभंगा एयरपोर्ट पर चल रहे पुनर्निर्माण कार्य एवं भविष्य की कार्य योजना के संदर्भ में मंत्री से विस्तार से हुई चर्चा की जानकारी देते हुए सांसद डा ठाकुर ने बताया कि इस एयरपोर्ट पर यात्री उड़ान कैफे तथा आउटलेट शुरू किए जाने के लिए मंत्री नायडू ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया तथा अब उस सेवा को यथा शीघ्र शुरू किया जाएगा.

सांसद डॉ ठाकुर ने बताया कि शीघ्र ही नागरिक उड्डयन मंत्री के द्वारा 912 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन टर्मिनल निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी. सांसद डा ठाकुर ने बताया कि मंत्री नायडू के साथ चर्चा के क्रम में दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर किए जाने, एयरपोर्ट परिसर में सीआईएसएफ कैंप की स्थापना के लिए सौ एकड़ जमीन उपलब्ध किए जाने, एयरपोर्ट कैम्पस में एंबुलेंस की व्यवस्था करने, एयरपोर्ट परिसर में स्थाई पुलिस थाना की मंजूरी, एयरपोर्ट परिसर में उच्च तकनीक की वाईफाई की व्यवस्था शुरू करने , एयरपोर्ट के बाहरी गेट से दिल्ली मोर तक सीसीटीवी कैमरा लगाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई है तथा मंत्री नायडू ने इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से निदान तथा पहल की स्वीकारोक्ति दी है.

सांसद डॉ ठाकुर ने बिहार सरकार द्वारा बिहार के मधुबनी वाल्मीकिनगर मुजफ्फरपुर बिहपुर मुंगेर सहरसा तथा पूर्णिया में हवाई अड्डे को निर्माण तथा विकसित करने के साथ इन जगहों से 20 यात्री क्षमता वाले विमान सेवा शुरू करने के लिए किए गए पहल के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सोच की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार का निर्णय लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के चतुर्दिक विकास की सोच को जगजाहिर किया है. जिसके लिए सीएम नीतीश बधाई के पात्र हैं तथा उनका ये प्रयास मिल का पत्थर साबित होगा.

ये भी पढ़ें- बिहार को डबल इंजन सरकार की बड़ी सौगात, कई विकास कार्यों का हुआ उद्घाटन

सांसद डॉ ठाकुर ने देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार जल्द से जल्द दरभंगा एयरपोर्ट को दिव्य एवं भव्य स्वरूप प्रदान कर जनता-जनार्दन को समर्पित करने हेतु कृत संकल्पित है. इस बैठक के दौरान अन्य अधिकारियों के साथ साथ नागर विमानन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}