trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02522096
Home >>Bihar-jharkhand politics

Jharkhand Election 2024: SSP हरदीप पी. जनार्दन ने मतदान कर मतदाताओं से की भागीदारी की अपील

SSP Hardeep P Janardhan: एसएसपी हरदीप पी. जनार्दन ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए पक्के इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हर मतदान केंद्र पर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है ताकि कोई भी परेशानी या घटना न हो.  

Advertisement
Jharkhand Election 2024: SSP हरदीप पी. जनार्दन ने मतदान कर मतदाताओं से की भागीदारी की अपील
Jharkhand Election 2024: SSP हरदीप पी. जनार्दन ने मतदान कर मतदाताओं से की भागीदारी की अपील
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 20, 2024, 10:35 AM IST
Share

Jharkhand Phase 2 Election Voting: धनबाद में आज लोकतंत्र के महापर्व का माहौल है. जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरदीप पी. जनार्दन ने अपनी पत्नी के साथ कला भवन स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने मतदाताओं से अपने अधिकार और कर्तव्य को निभाने की अपील की.

एसएसपी मतदाताओं से मतदान की अपील की
एसएसपी जनार्दन ने कहा कि हमारे संविधान ने प्रत्येक नागरिक को यह महत्वपूर्ण अधिकार दिया है कि वह अपनी सरकार चुन सके. इसलिए, सभी नागरिकों को घरों से बाहर निकलकर मतदान करना चाहिए. उन्होंने इसे न केवल अधिकार बल्कि कर्तव्य बताते हुए कहा कि प्रत्येक वोट हमारे क्षेत्र के भविष्य को आकार देता है.

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
मतदान केंद्र पर सुरक्षा की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर एसएसपी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और प्रशासन की ओर से हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो.

मतदान केंद्रों पर दिखी सक्रियता
सुबह से ही धनबाद के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सभी इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे थे. प्रशासन ने व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं.

जनजागरूकता का संदेश
एसएसपी ने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब लोग अपनी भूमिका समझेंगे और पूरी सक्रियता से भाग लेंगे. उन्होंने नागरिकों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर वोट कीमती है. इससे न केवल हमारी जिम्मेदारी पूरी होती है, बल्कि यह हमारे क्षेत्र के विकास का आधार भी बनता है.

लोकतंत्र का उत्सव
धनबाद में आज मतदान का दिन एक उत्सव की तरह नजर आया. प्रशासन के प्रयास और नागरिकों की जागरूकता से यह सुनिश्चित हो रहा है कि लोकतंत्र का यह पर्व सफलतापूर्वक संपन्न हो.

इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा

ये भी पढ़िए-  Jharkhand Assembly Election 2024 Phase 2 Live: झारखंड में सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा रांची में मतदान, जानें कहा कितने प्रतिशत डले वोट

Read More
{}{}