trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02661244
Home >>Bihar-jharkhand politics

दिलीप जायसवाल नीतीश मंत्रिमंडल से दे सकते हैं इस्तीफा, बीजेपी में लागू है ये सिद्धांत

Dilip Jaiswal News: दिलीप जायसवाल इस वजह से मंत्री पद छोड़ सकते हैं, क्योंकि वह बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का भी पद संभाल रहे हैं. माना जा रहा है कि बिहार कैबिनेट का विस्तार आज हो सकता है.

Advertisement
बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
Shailendra |Updated: Feb 26, 2025, 09:38 AM IST
Share

Dilip Jaiswal: बिहार कैबिनेट का विस्तार आज हो सकता है. इससे पहले चर्चा होने लगी है कि दिलीप जायसवाल मंत्री पद छोड़ सकते हैं. वह नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे सकते हैं. इसकी वजह मानी जा रही है कि बीजेपी में एक व्यक्ति, एक पद का सिद्धांत लागू है. दिलीप जायसवाल इस वजह से मंत्री पद छोड़ सकते हैं, क्योंकि वह बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का भी पद संभाल रहे हैं. लिहाजा, बीजेपी चाहती है कि जो नियम लागू है उसका पालन किया जाए.

बिहार विधानसभा सत्र से पहले सीएम नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 26 फरवरी, 2025 दिन बुधवार को बिहार में कैबिनेट विस्तार होगा. माना जा रहा है कि बीजेपी के कुछ विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:आज होगा बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार, 4 से 5 मंत्री लेंगे शपथ-सूत्र

सूत्र के अनुसार, बीजेपी के कुछ विधायकों को मंत्रिमंडल से हटाया भी जा सकता है. माना जा रहा है कि 4 से 5 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से इन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, मंत्रियों की संभावित सूची कुछ इस प्रकार है. जैसे- जीवेश कुमार, संजय सरावगी, मंटू कुमार, राजू सिंह, मोतीलाल, विजय मंडल का नाम सबसे आगे चल रहा है.

यह भी पढ़ें:Bihar Politics: बीजेपी का 'मिशन 2025' शुरू, जेपी नड्डा ने पटना में की बैठक

बता दें कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. 24 फरवरी, दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में पहुंचकर नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. वहीं, 25 फरवरी, दिन मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंचे.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}