बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करना और इनके दुरुपयोग को रोकना है. उन्होंने कहा कि बड़ी संपत्ति होने के बावजूद कुप्रबंधन के कारण वक्फ बोर्ड की आय में लगातार गिरावट आ रही थी, जिसका नुकसान गरीब और पसमांदा मुसलमानों को हो रहा था. इस विधेयक के जरिए सरकार इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रही है.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दिलीप जायसवाल ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक की आलोचना पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि राजद अध्यक्ष लालू यादव ने खुद वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की थी. आज केंद्र सरकार वही कानून लागू कर रही है, जिसे तेजस्वी यादव बिना किसी ठोस आधार के विरोध कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए जायसवाल ने कहा कि उनकी राजनीति का आधार सिर्फ उनके पिता लालू यादव हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि उनके पिताजी का नाम नहीं होता तो तेजस्वी यादव को कौन जानता? जायसवाल ने इसे पारिवारिक राजनीति का उदाहरण बताया और कहा कि बिना किसी राजनीतिक अनुभव के तेजस्वी यादव सिर्फ अपने पिता की विरासत के सहारे राजनीति कर रहे हैं.
जायसवाल ने बताया कि छह अप्रैल को भाजपा के कार्यकर्ता रामनवमी के साथ-साथ पार्टी का स्थापना दिवस भी मनाएंगे. इस अवसर पर सभी जिला कार्यालयों को सजाया जाएगा और जनसंघ से लेकर भाजपा के संघर्षों व उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. साथ ही, सभी कार्यकर्ताओं के घरों में पार्टी का झंडा फहराया जाएगा.
उन्होंने बताया कि आठ और नौ अप्रैल को बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 1.57 लाख से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे. वहीं, 10 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच ‘गांव-बस्ती चलो अभियान’ चलाया जाएगा, जिसमें भाजपा के निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल होंगे और आम जनता के बीच पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करेंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साफ किया कि उनकी पार्टी वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस मुद्दे पर किसी भी तरह के दबाव में नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए इस विधेयक का विरोध कर रहा है, जबकि यह कानून गरीब मुसलमानों के हितों की रक्षा के लिए लाया गया है.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- एक स्कूल, दो प्रधानाध्यापक, घोड़ासहन के स्कूल में मचा प्रशासनिक घमासान, जानें डिटेल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!