Patna/पटना: बिहार में हाल ही में हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भारत निर्वाचन आयोग (ECI) लगातार जानकारी शेयर कर रहा है. इस बीच, ईसीआई ने मंगलवार को बिहार के एसआईआर से संबंधित 1 से 5 अगस्त तक का डेली बुलेटिन जारी किया है. इस बुलेटिन में आयोग ने राजनीतिक दलों, मतदाताओं और नए मतदाताओं से मिली आपत्तियों के बारे में जानकारी साझा की है.
पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जा रही
ईसीआई के अनुसार, बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत 1 अगस्त को जारी प्रारूप मतदाता सूची पर पहले 5 दिनों (1 अगस्त दोपहर 3 बजे से 5 अगस्त दोपहर 3 बजे तक) में किसी भी राजनीतिक दल की ओर से कोई दावा या आपत्ति दर्ज नहीं की गई है. ईसीआई ने अपने दैनिक बुलेटिन में बताया कि सभी योग्य मतदाताओं को सूची में शामिल करने और अयोग्य मतदाताओं को हटाने के लिए पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
नए मतदाताओं से 14,914 'फॉर्म-6 और घोषणाएं प्राप्त हुईं
निर्वाचन आयोग के अनुसार, पात्र मतदाताओं की सूची में शामिल करने और अयोग्य मतदाताओं को हटाने के लिए पिछले पांच दिनों में 2,864 दावे या आपत्तियां प्राप्त हुई हैं, जिनका निपटारा अभी होना बाकी है. चुनाव आयोग ने बताया कि 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले नए मतदाताओं से 14,914 'फॉर्म-6 और घोषणाएं' प्राप्त हुईं, जिनका निपटारा किया जाएगा.
7 दिनों के भीतर किया जाएगा आपत्तियों का निपटारा
ईसीआई के अनुसार, दावों और आपत्तियों का निपटारा संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ERO/AERO) की तरफ से 7 दिनों के भीतर किया जाएगा. ईसीआई के मुताबिक, बिहार में आम आदमी पार्टी (AAP) का 1 बीएलए है, बहुजन समाज पार्टी के 74, भारतीय जनता पार्टी के 53,338, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के 899, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 17,549, और नेशनल पीपुल्स पार्टी के 7 बीएलए हैं. इन राजनीतिक दलों की तरफ से कोई आपत्तियां नहीं मिली हैं.
यह भी पढ़ें: साहब! हम हिन्दू है...फिर हमारा मोहल्ला मुस्लिम क्यों बना दिया? SIR पर बड़ा खुलासा
इनकी तरफ से कोई आपत्ति नहीं मिली
इसके अलावा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (लिबरेशन) के 1,496, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के 1,913, जदयू के 36,550, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 1,210, राष्ट्रीय जनता दल के 47,506, और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के 270 बीएलए हैं, और उनकी तरफ से भी कोई आपत्ति नहीं मिली है.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें: 'मेरी पत्नी जिंदा है...फिर भी नाम डिलीट कर दिया', बिहार SIR वोटर लिस्ट देख टेंशन में आ गया पति!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!