trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02830589
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Chunav 2025: 'आरोप लगाने वाले खुद भ्रमित हैं...', तेजस्वी यादव पर चुनाव आयोग का पलटवार

Bihar Voter List Politics: बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि सभी से आग्रह है कि आदेश को पढ़कर समझ लें. इसमें कहीं कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. बता दें कि तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को कन्फ्यूज बताया था.

Advertisement
चुनाव आयोग
चुनाव आयोग
K Raj Mishra|Updated: Jul 08, 2025, 08:01 AM IST
Share

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR 2025) को लेकर जमकर सियासत देखने को मिल रही है. राजद और कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष इसका विरोध करने में जुटा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं. अब इस पर इलेक्शन कमीशन ने पलटवार किया है. इलेक्शन कमीशन ने कहा कि आरोप लगाने वाले खुद भ्रमित हैं. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने आरोप लगाने वालों को सलाह दी कि आयोग द्वारा 24 जून को जारी आदेश को ठीक से पढ़ लें. उन्होंने कहा कि आदेश में सारी चीजें हैं, जो विज्ञापनों में लिखी गई है. 

विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि विज्ञापन में वहीं दिया जाता है, जितना लोगों को सहूलियत देनी होती है और जो अपेक्षित है. आदेश में यही है कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन एक अगस्त को होगा. उन्होंने कहा कि आदेश में कहीं कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. जो पहले आदेश था, वहीं लागू किया गया है. आयोग के आदेश में एक लाइन, एक शब्द और एक कॉमा भी परिवर्तन नहीं किया गया है. सभी से आग्रह किया कि आदेश को पढ़कर समझ लें. सीईओ गुंजियाल ने आगे कहा कि 26 जुलाई तक जो मतदाता गणना फॉर्म भी जमा कर देते हैं, तो उनका नाम प्रारूप मतदाता सूची में आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- मतदाता सत्यापन में सामने आई बड़ी लापरवाही, 27 BLO पर गिरी गाज, जानें पूरा मामला

बता दें कि वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का राजद और कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष इसका विरोध करने में जुटा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे 'वोटबंदी' करार दिया है. उनका कहना है कि बीजेपी के इशारे पर बिहार के दलित-पिछड़ा-अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक के वोट काटने के साथ फर्जी वोट जोड़ने का खेल शुरू हो गया है. वहीं चुनाव आयोग का स्पष्ट कहना है कि यह काम सिर्फ वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए किया जा रहा है. इसके बावजूद तेजस्वी यादव लगातार चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं. तेजस्वी ने सोमवार (07 जुलाई) को कहा था कि चुनाव आयोग काफी कन्फ्यूज है. आयोग ने एक दिन में तीन दिशानिर्देश जारी किए हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}