Bihar Assembly Election 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अब एक्शन मूड में आ गया है. चुनावी रूपरेखा तय करने के लिए इलेक्शन कमीशन की 9 सदस्यीय टीम आज (गुरुवार, 26 जून) को राजधानी पटना पहुंच चुकी है. पटना एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. अगले तीन दिनों तक यह टीम बिहार में रहेगी और राज्य के कई जिलों में जाकर चुनावी तैयारियों की जानकारी जुटाएगी. इलेक्शन कमीशन टीम बिहार के कई जिलों में जाकर जमीनी स्थिति का मूल्यांकन करेगी. इसके बाद पटना में राज्य के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेगी और चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रणनीति तय करेगी.
इलेक्शन कमीशन की टीम के पटना पहुंचते ही बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर अब बड़ा अपडेट आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान अक्टूबर के पहले हफ्ते में किया जा सकता है. उससे पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जाएगा. इसका ऐलान चुनाव आयोग की ओर से पहले किया जा चुका है. चुनाव आयोग ने यह भी साफ किया है कि वेरिफिकेशन की इस प्रक्रिया के बाद एक अगस्त को मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित किया जाएगा और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को होगा.
ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने जन सुराज को खुश कर दिया! PK का सबसे बड़ा मुद्दा ही बना चुनाव-चिह्न
बता दें कि एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने बिहार के आठ राजनीतिक दलों को नए सिरे से चुनाव चिह्न आवंटित किए थे. इसके तहत राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) को गैस सिलेंडर आवंटित हुआ है. इसी तरह से प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को स्कूल बैग मिला है. बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को नाविक और पाल सहित नाव चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!