trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02812864
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन का बड़ा फैसला, वोटर लिस्ट से बाहर किए जाएंगे बांग्लादेशी घुसपैठिये

Bihar Assembly Election 2025: चुनाव आयोग के इस फैसले से सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने इस फैसले का स्वागत किया है तो जेडीयू ने भी इसका समर्थन किया है. वहीं कांग्रेस को इसमें साजिश नजर आ रही है.

Advertisement
चुनाव आयोग
चुनाव आयोग
K Raj Mishra|Updated: Jun 23, 2025, 03:05 PM IST
Share

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए इलेक्शन कमीशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सूत्रों के मुताबिक, बिहार चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन वोटर लिस्ट में सुधार करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने वाला है. इसके लिए घर-घर जाकर मतदाता सूची का गहन सत्यापन किए जाने का विचार चल रहा है. जिससे वोटर लिस्ट पूरी तरह से सही, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाई जा सके. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने इलेक्शन कमीशन पर बड़े गंभीर आरोप लगाए थे. राहुल गांधी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव में धांधली की थी. राहुल गांधी का आरोप था कि बीजेपी को जीताने के लिए फर्जी वोटरों को जोड़ा गया था. इलेक्शन कमीशन अब इस दाग को मिटाने की तैयारी में है. 

आयोग ने बार-बार यह जोर दिया है कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि केवल वास्तविक और पात्र नागरिकों का ही मतदाता सूचियों में नाम शामिल हों. चुनाव आयोग अब बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाता सूचित को दुरुस्त करने में जुट गया है. चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव में मतदाता सूची सत्यापन के लिए घर-घर जाकर सत्यापन करने का अभियान चलाने का निर्णय लिया है. मतदाता सूची से बांग्लादेशी घुसपैठियों के अलावा लंबे समय से राज्य से बाहर रहने वाले लोगों की पहचान की जाएगी. साल 2004 के बाद बिहार में मतदाता सूची में पहली बार व्यापक सत्यापन होगा. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग को कई जिलों से रिपोर्ट मिली है कि बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है. 

ये भी पढ़ें- क्या माई बहिन योजना की तरह कोई प्लान लेकर आ रही नीतीश सरकार? संकेत तो यही मिल रहे

चुनाव आयोग के इस फैसले से सियासत गरमा गई है. इलेक्शन कमीशन के इस फैसले पर बिहार बीजेपी के नेता और राज्य सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि यह बिल्कुल ठीक कदम है. बांग्लादेशी घुसपैठिए समेत तमाम गलत नाम हटाए जाएंगे. इसमें सबको सहयोग करना चाहिए. चुनाव आयोग के फैसले पर जेडीयू MLC ने खालिद अनवर ने कहा कि इलेक्शन कमिशन को यह राइट है कि चुनाव कैसे साफ हो और सही हो, इसकी रूपरेखा तय करे. उन्होंने कहा कि जो लोग वोट दे रहे हैं, उनका सत्यापन होना चाहिए. चुनाव आयोग के इस कदम से उन लोगों को भी जवाब है जो महाराष्ट्र चुनाव में सवाल खड़े कर रहे थे. इसके साथ-साथ मैं चुनाव आयोग से और पॉलिटिकल लीडर से इस बात की अपील करता हूं कि इसको कम्युनल रंग न दिया जाए. इसको बांग्लादेशी या किसी का रंग देकर चुनाव आयोग के फैसले को किसी कंट्रोवर्सी में नहीं डाला जाए.

ये भी पढ़ें- चनपटिया में फंस सकती हैं BJP, यह नेता कर सकता है बगावत, शुरू किया जनसंपर्क

जेडीयू एमएलसी ने कहा कि बिहार में जितने लोग हैं, सब बिहारी हैं. उन्होंने कहा कि सत्यापन बहुत जरूरी है, लेकिन किसी बिहारी पर उंगली उठाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. नीतीश कुमार ऐसी कोशिशों को कामयाब नहीं होने देंगे. वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि इस तरह के फरमान को लेकर कई तरह के संदेश पैदा होती है. एक दो महीने में बिहार में चुनाव प्रक्रिया आरंभ होने वाली है. इस फरमान के पीछे मंशा क्या है? लगता है सरकार के दबाव में फैसला लिया गया है. चुनाव सिर पर हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर मतदाता सूची से कितने लोगों को बाहर करेंगे. कई तरह के सवाल और संदेह को खड़ा करता है. कांग्रेस पार्टी यह चाहती है कि इस तरह के फैसले पर चुनाव आयोग पुनर्विचार करे. यह फैसला कहीं ना कहीं भाजपा के उस छुपे हुए एजेंडे को मदद करने वाला लगता है जो मतदाता सूची में चुनाव से पहले फेरबदल कई राज्यों में करते हैं. 

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}