Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार (26 फरवरी) को कैबिनेट विस्तार किया. इसमें बीजेपी के 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र कुमार नाराज बताए जा रहे हैं. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर भी की है. उन्होंने कहा कि हम किसी के पीछे नहीं घूमते, दलाली नहीं करते इसलिए हमें मंत्री नहीं बनाया गया. हालांकि, ज़ी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने नाराजगी की बात का खंडन किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमें बहुत सम्मान दिया है.
विधायक इंजी. शैलेंद्र ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. इसमें लोग जीवन खपा देते हैं, लेकिन उनको टिकट भी नहीं मिल पाता. उन्होंने आगे कहा कि हमको तो चार बार टिकट मिला. चारो बार हमको बुलाकर टिकट दिया गया. हम दो बार से विधायक भी हैं. इससे बड़ा सम्मान और क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि नाराजगी की तो बात नहीं है. पार्टी से हम बहुत खुश हैं. पार्टी इतना बड़ा सम्मान देती है कि जम्मू कश्मीर भेजती है, कभी मध्य प्रदेश भेजती है. मेरी कोई नाराजगी नहीं है.
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले CM नीतीश ने दुरुस्त किए सारे समीकरण, नए मंत्रिमंडल से साधे इतने लक्ष्य
बता दें कि बीजेपी विधायक सुनील कुमार, जीवेश मिश्रा, राजू कुमार सिंह, संजय सरावगी, मोतीलाल प्रसाद, विजय मंडल और कृष्ण कुमार मंटू ने बुधवार (26 फरवरी) को मंत्री पद की शपथ ली थी. नए मंत्रियों में विभाग भी बांट दिए गए हैं. मंत्री संजय सरlवंगी को राजस्व भूमि सुधार मंत्रालय मिला है. इसी तरह से राजू सिंह को पर्यटन विभाग, मोतीलाल प्रसाद को कला संस्कृति और युवा विभाग, जीवेश मिश्रा को नगर विकास और आवास विभाग, विजय मंडल को आपदा प्रबंधन, मंटू सिंह को सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग मिला है. इसी तरह से सुनील कुमार को पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग मिला है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!