बिहार के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) में शामिल हो गए हैं. उन्होंने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता जैसे बिहार महासचिव इंजीनियर आफताब और युवा अध्यक्ष आदिल हसन भी मौजूद थे.
AIMIM ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर जानकारी दी कि तौसीफ आलम आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बहादुरगंज सीट से AIMIM के प्रत्याशी होंगे. गौरतलब है कि तौसीफ आलम इसी सीट से 2005 से 2020 तक लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2005 में उन्होंने निर्दलीय के रूप में कांग्रेस उम्मीदवार को हराया था, जबकि 2010 और 2015 में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की.
हालांकि, 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्हें AIMIM के उम्मीदवार अंजार नईमी ने हराया था. अंजार नईमी बाद में राजद में शामिल हो गए थे. दिलचस्प बात यह है कि तौसीफ आलम के ससुर इज़हार असफी भी 2020 में AIMIM के टिकट पर कोचाधामन से विधायक बने थे, लेकिन बाद में वे भी राजद में चले गए.
AIMIM ने घोषणा की है कि पार्टी की ओर से 3 मई को एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 4 और 5 मई को भी बिहार के विभिन्न हिस्सों में जनसभाएं की जाएंगी, जिनमें असदुद्दीन ओवैसी और अख्तरुल ईमान मौजूद रहेंगे. इससे AIMIM ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह बिहार में आगामी चुनाव के लिए पूरी ताकत से उतरने जा रही है.
ये भी पढ़ें- Barh News: मिड डे मील में सांप गिरने से 50 बच्चे बीमार, गांव में मचा हड़कंप
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!