Gangster Aman Sahu Encounter: कुख्यात अपराधी अमन साहू के एनकाउंटर के बाद सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों के विधायक इस कार्रवाई के साथ में है. विपक्ष के विधायकों का कहना है कि ऐसी घटना बहुत पहले होनी चाहिए थी और प्रशासन को पहले से ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए थी. पुलिस के कार्रवाई नहीं करने के कारण अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया था. राज्य में यूपी मॉडल जो अपनाया गया है यह पहले होना चाहिए था, लेकिन हम इस एक्शन पर सरकार को बधाई देते हैं. अपराधियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए.
गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर
बता दें कि झारखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन चुका गैंगस्टर अमन साहू का 11 मार्च, 2025 दिन मंगलवार सुबह एनकाउंटर हो गया. पुलिस एनकाउंटर में पलामू के चैनपुर के अंधारी ढोड़ा में अमन साहू मुठभेड़ में मारा गया. अमन साहू को पूछताछ के लिए रायपुर से रांची लाने वाली विशेष पुलिस टीम उसे रिमांड पर ले जा रही थी.
पलामू के चैनपुर में पुलिस ने मार गिराया
बताया जा रहा है कि पलामू के चैनपुर में उसे ले जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, तब वह पुलिस रिमांड पर था. इस मौके का फायदा उठाकर अमन साहू ने पुलिस की बंदूक छीन ली और भागने की कोशिश की. जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. अमन साहू को कई गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:गैंगस्टर अमन साहू की जानिए क्राइम कुंडली, जिसका पुलिस ने पालमू में किया एनकाउंटर
वसूली, आगजनी, हत्या और गोलीबारी की घटनाओं में शामिल था अमन साहू
गैंगस्टर अमन साहू का गिरोह जबरन वसूली, आगजनी, हत्या और गोलीबारी की घटनाओं में शामिल रहा है, खासकर कोयला ट्रांसपोर्टरों और कारोबारियों को निशाना बनाकर. तीन दिन पहले ही उसके गिरोह के सदस्यों ने रांची के बरियातू रोड इलाके में कोयला ट्रांसपोर्टर बिपिन मिश्रा पर फायरिंग की थी.
यह भी पढ़ें:एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अमन साहू, रायपुर जेल से रांची ला रही थी पुलिस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!