trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02687329
Home >>Bihar-jharkhand politics

Grok News: क्या बेलगाम हो गया Grok? तेज प्रताप यादव को गाली देना पड़ा महंगा, सरकार कराएगी जांच

Grok Tej Pratap Yadav Case:  ग्रोक को प्रीमियम+ X सब्सक्रिप्शन के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है. एलन मस्क ने चैटजीपीटी को जवाब देने के लिए इसे बनाया है. हालांकि, ग्रोक अपने जवाब गाली-गलौच का भी इस्तेमाल कर रहा है.

Advertisement
तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव
K Raj Mishra|Updated: Mar 20, 2025, 12:51 PM IST
Share

Grok On Tej Pratap Yadav: एलन मस्क की AI कंपनी का Grok टूल इन दिनों काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया साइट X (पहले ट्विटर) पर Grok टूल सवालों का जवाब देता है. उसके जवाब काफी विवादित होते हैं. ग्रोक कई सवालों के जवाब के दौरान अपशब्द का भी इस्तेमाल कर रहा है. कुछ लोगों को इसमें मजा आता है, तो कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. हाल ही में ग्रोक ने बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसको लेकर अब उस पर कार्रवाई हो सकती है. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय अब इस मामले की जांच करेगा.  

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, तेज प्रताप यादव ने होली वाले दिन एक्स पर एक पोस्ट किया था. जिसमें लिखा था, ‘बुरा न मानो होली है. आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है. पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है. देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तय करने आ रहे अमित शाह, जानें कब हो रहा आगमन

तेज प्रताप के इस पोस्‍ट पर किसी ने Grok AI को टैग कर दिया. इसके बाद ग्रोक ने जो जवाब दिए उसमें कई गालियां भी थीं. अब इस पूरे मामले की आईटी मंत्रालय जांच करेगा. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि वो AI चैटबॉट ग्रोक के हिंदी में अपशब्द बोलने की हालिया घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के संपर्क में है. वो इस मामले की जांच करेगा. बता दें कि ग्रोक ने केवल तेज प्रताप यादव को ही नहीं गालियां नहीं दी हैं, वो इससे पहले भी कई लोगों को इसी तरह के जवाब दे चुका है. कुछ लोग तो यह भी दावा कर रहे हैं कि जिस तरह की ढिठाई और बदतमीजी से ग्रोक बात कर रहा है, वह दिन दूर नहीं जब इसका अंत भी हो जाएगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}