Bihar Chunav 2025: सियासत में ना कोई किसी का दोस्त होता है और ना दुश्मन. यहां बस फायदे का ही बाजार लगता है और हर कोई ग्राहक होता है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के अंदर भी कुछ ऐसी ही घमासान देखने को मिल रही है. बीते 2 दशक से राजद के पीछे-पीछे चलने वाली कांग्रेस पार्टी ने अब अपने तेवर बदल लिए हैं. पार्टी में हुए संगठनात्मक बदलाव ये बता रहे हैं कि अब राजद अध्यक्ष लालू यादव की उंगलियों पर नाचना उसे मंजूर नहीं. महागठबंधन में तेजस्वी यादव के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी कन्हैया कुमार को भी बिहार में एक्टिव कर दिया गया है. कन्हैया इन दिनों 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा निकालने में व्यस्त हैं. उधर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने खेला कर दिया. कांग्रेस और राजद के संबंधों में दरार नजर आते ही पप्पू ने मुख्यमंत्री वाली कुर्सी पर अपना रुमाल रख दिया है. अब वह यही दुआ कर रहे हैं कि दिल्ली की तरह बिहार में भी कांग्रेस पार्टी अकेले चुनाव लड़ ले.
पप्पू यादव जानते हैं कि प्रदेश में कांग्रेस के पास चेहरों की बड़ी कमी है. प्रदेश में पार्टी के पास वर्तमान में 19 विधायक और 3 सांसद हैं. 19 विधायकों में ज्यादातर तो राजद की बदौलत चुनाव जीते थे. हो सकता है कि चुनाव आते-आते कई विधायक राजद ज्वाइन भी कर लें. अब बचे तीन सांसद किशनगंज से डॉक्टर मोहम्मद जावेद, कटिहार से तारिक अनवर और सासाराम से मनोज कुमार राम. कटिहार और किशनगंज के दोनों सांसद मुस्लिम समाज से हैं. सासाराम से सांसद दलित हैं. दलित नेता राजेश कुमार राम को पहले ही प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा चुका है. भूमिहार समाज से अखिलेश प्रसाद सिंह अब पैदल हो चुके हैं. नए प्रदेश अध्यक्ष को अपनी काबिलियत साबित करना बाकी है. कन्हैया कुमार भी भूमिहार हैं.
ये भी पढ़ें- क्या बिहार में महाराष्ट्र वाली भूल कर रहा विपक्ष, नीतीश के बायकॉट से होगा बैकफायर?
सियासी जानकारों के मुताबिक, अगर कांग्रेस पार्टी अकेले चुनाव में जाएगी तो कन्हैया कुमार को चेहरा घोषित किया जा सकता है. पार्टी आलकमान का उन पर भरोसा बढ़ते देख पप्पू यादव एक्टिव हो गए. पार्टी उन्हें भले ही अपना नहीं मानती हो, लेकिन वह हमेशा खुद को कांग्रेसी बताते हैं. पप्पू ने खुद को रेस में शामिल कर लिया है. अब देखना ये होगा कि पार्टी आलाकमान क्या फैसला लेता है. क्या राजद से अलग होने का रिस्क लिया जा सकता है या ये सबकुछ सिर्फ प्रेशर पॉलिटिक्स का हिस्सा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!