trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02751668
Home >>Bihar-jharkhand politics

India-Pakistan War: सेना पुलिस, प्रशासन और रेल अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश ने की 40 मिनट मीटिंग, क्या निकला

Bihar News: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया पहुंचे. यहां पर एयर फोर्स अधिकारी, एसएसबी कमांडेंट और कई वरीय अधिकारियों के बैठक की.

Advertisement
पूर्णिया में सेना अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश ने की मीटिंग
पूर्णिया में सेना अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश ने की मीटिंग
Shailendra |Updated: May 10, 2025, 01:32 PM IST
Share

India-Pakistan War: भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात को देखते हुए बिहार से सटे भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों के आला अफसर के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, एयर फोर्स अधिकारी, एसएसबी कमांडेंट और कई वरीय अधिकारियों और सभी जिलों के डीएम और एसपी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने सुरक्षा के बाबत कई आवश्यक निर्देश दिए. हालांकि, मीटिंग के दौरान क्या कुछ हुआ यह अभी औपचारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है. मगर, माना जा रहा है कि भारत नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही महत्वपूर्ण सुरक्षा स्थान को चिन्हि्त कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है. 40 मिनट की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सुरक्षा को लेकर कई और भी अहम निर्देश दिए हैं.

नालंदा जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात को देखते हुए नालंदा जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने आज एक प्रेस वार्ता में सुरक्षा संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी होटलों और साइबर कैफे में आने-जाने वाले व्यक्तियों के लिए वैध पहचान पत्र (ID) दिखाना अनिवार्य होगा. सोशल मीडिया पर भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट साझा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव की तबीयत खराब! पहुंचे हॉस्पिटल, जानें हेल्थ अपडेट

जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अग्निशमन विभाग की तैनाती की गई है. साथ ही ट्रेनों और बसों में सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है. जिला प्रशासन लगातार हालात की निगरानी कर रहा है. केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को अलर्ट रहने का निर्देश दिए जाने के बाद बिहार के सभी जिले आज से हाई अलर्ट मोड पर हैं. नालंदा जिले के राजगीर स्थित आयुध कारखाने के आसपास विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें:Video: भोजपुरी एक्ट्रेस का ये वीडियो आपके दिमाग की नसों को खोल देगा!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}