Jharkhand Congress: क्या झारखंड कांग्रेस में सबकुछ सामान्य है? यह सवाल अहम इसलिए है क्योंकि राहुल गांधी ने आज (सोमवार, 14 जुलाई) को झारखंड के सभी पार्टी पदाधिकारियों को दिल्ली बुलाया है. आज शाम 4 बजे राहुल गांधी से सभी के साथ बैठक करने वाले हैं. इस मीटिंग का उद्देश्य अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. राहुल गांधी संग मीटिंग के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक, सांसद, मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी दिल्ली को रवाना हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी पार्टी कोटे के सभी मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड भी देखेंगे. अब राहुल गांधी की लगने वाली इस पाठशाला के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. क्या यह मीटिंग कांग्रेसियों की तरफ से वाकई पेसा कानून ओबीसी आरक्षण सरना कोड और संगठन सशक्तिकरण और झारखंड की रणनीति बनाने के लिए है या फिर कोई और बात है. सियासी अटकलें का दौर जारी है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कुछ विधायकों को प्रदेश अध्यक्ष से भी शिकायत है और वे उन्हें बदलना चाहते हैं. इसका एक और बड़ा कारण यह है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष दोनों ही पिछड़े वर्ग से आते हैं. जो जातीय समीकरण के लिहाज से सही नहीं माना जा रहा है. ऐसे में किसी एक को हटाने की बात की जा रही है. वहीं विधायक दल के नेता प्रदीप यादव को लेकर लगातार चर्चा चल रही है कि उन्हें मंत्री बनाया जा सकता है. राहुल गांधी के साथ बैठक में यह मुद्दा भी उठ सकता है और इस पर पार्टी विधायकों से चर्चा की जा सकती है. राहुल गांधी के साथ बैठक में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड भी देखा जाएगा. पार्टी कोटे के सभी मंत्री अपने-अपने विभागों की उपलब्धियां गिनाएंगे. राहुल गांधी ने इन्हें पूरी रिपोर्ट के साथ बुलाया है.
ये भी पढ़ें- 'अब याचना नहीं, रण होगा', हक और अधिकार के लिए JMM की केंद्र सरकार को दो टूक
बैठक में घोषणापत्र के अनुरूप हुए कार्यों की रिपोर्ट भी ली जाएगी. बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू भी शामिल होंगे. राहुल गांधी से मिलने के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और केंद्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल भी सभी विधायकों से मिलेंगे. वहीं इस बैठक पर बीजेपी ने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस इस बैठक को जितना सामान्य बता रही है, उतना सामान्य नहीं है. पार्टी के अंदर जो नाराजगी है, मंत्रियों के खिलाफ वो सतह पर आ चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने यहां तक यह भी कह दिया कि किसी भी मंत्री का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं है, इसीलिए हो सकता है कि मंत्रिमंडल में कुछ बदलाव दिखे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!