trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02663491
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Politics: JDU नेता ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा- ' सीएम नीतीश के बाद निशांत संभालेंगे कमान'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई हैं. जदयू विधायक गोपाल मंडल ने दावा किया कि नीतीश कुमार के बाद पार्टी की बागडोर निशांत ही संभालेंगे.

Advertisement
JDU gopal mandal big announcement said Nishant kumar will take over command after CM Nitish
JDU gopal mandal big announcement said Nishant kumar will take over command after CM Nitish
Saurabh Jha|Updated: Feb 27, 2025, 06:50 PM IST
Share

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, निशांत कुमार खुद अभी इस विषय पर स्पष्ट जवाब देने से बचते रहे हैं, लेकिन जदयू के कई वरिष्ठ नेता उनके राजनीति में आने की जरूरत पर जोर दे रहे हैं.

गोपाल मंडल का बड़ा बयान – ‘निशांत संभालेंगे पार्टी की कमान’
जदयू के वरिष्ठ नेता और भागलपुर से विधायक गोपाल मंडल ने साफ तौर पर कहा है कि नीतीश कुमार के बाद जदयू की बागडोर निशांत कुमार ही संभालेंगे. उन्होंने कहा, "निशांत कुमार पढ़े-लिखे और काबिल व्यक्ति हैं. जब नीतीश कुमार राजनीति में सक्रिय नहीं रहेंगे, तब पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए निशांत कुमार की जरूरत होगी."

'पार्टी में बड़े नेता हैं, लेकिन निशांत का नेतृत्व जरूरी'
गोपाल मंडल ने आगे कहा कि जदयू में कई कद्दावर नेता हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नहीं रहने पर पार्टी को सही नेतृत्व देने के लिए निशांत कुमार का राजनीति में आना आवश्यक होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी की कमान निशांत के हाथ में होगी, तो सभी नेता और कार्यकर्ता उन्हें सम्मान देंगे और उनकी बात मानेंगे.

नीतीश कुमार परिवारवाद से करते रहे हैं परहेज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा परिवारवाद की राजनीति से दूरी बनाए रखी है. उन्होंने अब तक अपने किसी भी परिजन को राजनीति में आने के लिए प्रेरित नहीं किया. लेकिन, पार्टी के नेताओं की राय अलग है. उनका मानना है कि अगर निशांत कुमार राजनीति में नहीं आए तो नीतीश कुमार के बाद पार्टी का भविष्य संकट में पड़ सकता है.

निशांत कुमार ने किया राजनीति पर सीधा जवाब देने से इनकार
बुधवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान निशांत कुमार ने अपनी राजनीति में एंट्री पर सीधा जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने केवल इतना कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बननी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बार जदयू को 43 सीटें मिली थीं, इसके बावजूद नीतीश कुमार ने विकास कार्यों को जारी रखा. इस बार जनता को जदयू को और अधिक सीटें देनी चाहिए.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट में फेरबदल, संजय सरावगी को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}