trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02683933
Home >>Bihar-jharkhand politics

JDU MLA News: 'हमारा भी तो मन है नाचने-गाने का', वायरल वीडियो पर बोले जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी

Aman Bhushan Hajari News: दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी ने अपने वायरल वीडियो प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि 'हम विधायक है तो क्या, हमारा भी तो नाचने गाने का मन है'.

Advertisement
वायरल वीडियो पर बोले जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी
वायरल वीडियो पर बोले जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी
Shubham Raj|Updated: Mar 17, 2025, 05:32 PM IST
Share

Aman Bhushan Hajari News: दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी का होली के दिन एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में जेडीयू विधायक होली के मौके पर मस्ती के मूड में नजर आए. इसके साथ ही अमन भूषण हजारी 'मैं तो हूं तेरी अदाओं का मारा, तू क्यों न समझे है मेरा इशारा' गाना भी गुनगुनाते हुए दिखे. जिसके बाद जेडीयू विधायक के इस अंदाज पर लोग टिप्पणी करने लगे. तो वहीं कुछ लोगों इसे एक नेता मानवीय और सामान्य रूप बताया. वहीं होली खत्म होने के बाद अब जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी ने खुद इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें: मशहूर यूट्यूबर मनी मेराज की टीम के सदस्य के घर अंधाधुंध फायरिंग, एक को लगी गोली

क्या है मामला?

दरअसल, होली के दिन दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक अमन भूषण हजारी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें विधायक गाने का लुत्फ उठाते और झूमते हुए नजर आए. बता दें कि विधायक अपने दोस्तों के साथ उस दिन होली खेल रहे थे. इस दौरान वो टेबल थपथपाते और कुर्सी पर बैठे-बैठे डांस करते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसके साथ ही वीडियो में 'मैं तो हूं तेरी अदाओं का मारा, तू क्यों न समझे है मेरा इशारा' गाना भी विधायक गुनगुनाते हुए दिखाए दिए. जिसके बाद विधायक के इस अंदाज को लेकर कई लोग सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसे एक नेता का ‘मानवीय और सामान्य’ रूप बता रहे हैं.

वीडियो पर क्या बोले जेडीयू विधायक?

वहीं अपने वायरल वीडियो को लेकर विधायक अमन भूषण हजारी ने कहा 'होली का त्यौहार था और मिथिला में होली काफी धूमधाम से हम लोग मनाते हैं, हम भी सबके साथ होली खेल रहे थे और बगल में गाना बज रहा था. तो हम भी गुनगुना दिए, लोगों के कहने पर. हम थोड़ा गाना गा दिए, तो ऐसा थोड़ी होता है कि हम पी लिए है. हम विधायक है तो क्या? हमारा भी तो मन है गाने-नाचने का, एक दिन तो मिला होली का'.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}