Muzaffarpur Fire: मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मणि गांव में बुधवार (16 अप्रैल) को बड़ी घटना हुई. यहां दलित बस्ती में बुधवार की सुबह लगी भीषण आग में 15 घर जलकर स्वाहा हो गए. इस घटना में 4 बच्चे जिंदा जलकर मर गए. इस अग्निकांड के पीड़ितों की मदद के लिए जेडीयू विधायक अशोक चौधरी आगे आए हैं. जेडीयू विधायक ने अन्य अग्निपीड़ितों को भी अपने निजी कोष से सहायता देने की घोषणा की. इस दौरान जेडीयू विधायक ने निजी कोष से मृतकों के परिजनों की मदद करते हुए 50-50 हजार रुपये दिए. इतना ही नहीं अशोक चौधरी ने पीड़ित परिजनों को सरकार की तरफ से भी 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद का चेक दिया.
इस भीषण अग्निकांड में मृतक चारों बच्चों के परिजनो को सरकार की तरफ से 4-4 लाख का चेक दिया. वहीं सभी परिवारों को सरकार की तरफ से सहायता राशि के रूप में 20-20 हजार रुपये दिए. जिला प्रशासन की ओर से भी अग्नि पीड़ितों की मदद की जाएगी. अग्नि पीड़ितों के लिए रहने से लेकर भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है. लोगों ने प्रखंड में दमकल विभाग को सूचना दी थी लेकिन महज 15 किमी की दूरी से दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में डेढ़ से ढाई घंटे लग गए. इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि अगर सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग अलर्ट होता तो शायद बच्चों की जान बच जाती.
ये भी पढ़ें- पटना में बड़ा हादसा, गंगा नदी में डूबे 3 दोस्त, एक की मौत
अग्निशमन अधिकारी त्रिलोकी नाथ झा ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए सात दमकल गाड़ियां व 25 कर्मी लगाए गए. सिलेंडर फटने की वजह से स्थिति भयावह हुई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आगलगी घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट वजह बताई जा रही है. इस घटना के बाद एसडीएम ईस्ट अमित कुमार के साथ कई अधिकारी भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!