पटना: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन द्वारा हिंदी भाषा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. स्टालिन ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तमिलनाडु में हिंदी थोपने का आरोप लगाया, जिसे लेकर जेडीयू ने राजद नेता तेजस्वी यादव की चुप्पी पर सवाल उठाया है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव से इस विषय पर स्पष्ट रुख अपनाने की मांग की.
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से मांगा जवाब
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव और एम. के. स्टालिन के करीबी संबंध हैं. दोनों नेता एक-दूसरे के जन्मदिन पर मंच साझा करते हैं और राजनीतिक रूप से एक ही गठबंधन इंडिया अलायंस में शामिल हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव को स्टालिन के हिंदी विरोधी बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. उन्होंने कहा, "हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं, लेकिन संपर्क भाषा जरूर है. यह हमारी संस्कृति और विविधता का हिस्सा है. तेजस्वी यादव को स्टालिन की टिप्पणी की आलोचना करनी चाहिए."
स्टालिन ने हिंदी को बताया 'मुखौटा'
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने हाल ही में भाषा विवाद और निर्वाचन क्षेत्र परिसीमन को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने डीएमके कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर कहा, "हम हिंदी थोपे जाने का विरोध करेंगे. हिंदी एक मुखौटा है, जिसके पीछे संस्कृत को छिपाया जा रहा है."
स्टालिन ने यह भी घोषणा की कि 1 मार्च को अपने जन्मदिन के मौके पर वह एक बड़ी जनसभा करेंगे, जहां उनकी सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ डीएमके की विचारधारा पर भी चर्चा होगी.
भाषा विवाद के साथ परिसीमन पर भी आपत्ति
स्टालिन ने हिंदी भाषा के मुद्दे के साथ परिसीमन के प्रस्ताव पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा तमिलनाडु के स्वाभिमान और सामाजिक न्याय से जुड़ा हुआ है. उनका कहना था कि निर्वाचन क्षेत्र परिसीमन से राज्य की राजनीति और विकास योजनाओं पर असर पड़ सकता है. उन्होंने डीएमके कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोगों तक इस संदेश को पहुंचाएं और राज्य के स्वाभिमान की रक्षा के लिए एकजुट हों.
तेजस्वी की चुप्पी पर उठे सवाल
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को स्पष्ट करना चाहिए कि वह स्टालिन के बयान से सहमत हैं या नहीं. अगर वे असहमत हैं, तो उन्हें इसकी खुलकर आलोचना करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत की विविधता हर भाषा और क्षेत्रीय पहचान का सम्मान करने में है, न कि किसी एक भाषा के खिलाफ खड़े होने में.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- अटकलों को लग गया विराम, शिवदीप वामनराव लांडे ने कर दिया अपने फ्यूचर प्लान का ऐलान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!