trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02511398
Home >>Bihar-jharkhand politics

जेडीयू ने शेयर किया 'पैसा बोलता है' वीडियो, लालू-तेजस्वी को लिया आड़े हाथ

Bihar News: नीरज कुमार का यह वीडियो आरजेडी के कोडरमा से उम्मीदवार सुभाष यादव के चुनाव प्रचार से जुड़ा है. जेडीयू के इस कदम पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने सवाल उठाया कि जेडीयू को ऐसे वीडियो के जरिए राजनीति में विवाद पैदा करने की क्या जरूरत है.  

Advertisement
जेडीयू ने शेयर किया 'पैसा बोलता है' वीडियो, लालू-तेजस्वी को लिया आड़े हाथ
जेडीयू ने शेयर किया 'पैसा बोलता है' वीडियो, लालू-तेजस्वी को लिया आड़े हाथ
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 12, 2024, 04:44 PM IST
Share

पटना: बिहार और झारखंड में होने वाले चुनाव से पहले राजनीति में गर्मी बढ़ गई है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी पर तीखा हमला करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में आरजेडी नेता लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव का चुनाव प्रचार करते हुए कुछ क्लिप और तस्वीरें शामिल हैं. साथ ही इसमें एक गाना भी जोड़ा गया है, 'पैसा बोलता है' जिसका इशारा बालू माफिया से जुड़े मामलों की तरफ है.

नीरज कुमार का यह वीडियो आरजेडी के कोडरमा से उम्मीदवार सुभाष यादव के प्रचार से जुड़ा है. जेडीयू के इस कदम पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने सवाल किया कि जेडीयू को इस तरह के वीडियो के आधार पर राजनीति में विवाद खड़ा करने की क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि जेडीयू को अपने ही गठबंधन सहयोगियों पर नजर डालनी चाहिए और खुद की पार्टी में हो रहे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. मिश्रा ने यह भी पूछा कि क्या बीजेपी जेडीयू पर भरोसा करती है, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बार-बार यह स्पष्ट करना पड़ रहा है कि वह कहीं और नहीं जाएंगे और इसी गठबंधन में बने रहेंगे.

इस मामले पर बीजेपी के एमएलसी नवल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव ने सुभाष यादव को झारखंड के कोडरमा भेजा ताकि वहां से पत्थर खनन करके पैसा कमाया जा सके, क्योंकि बिहार में बालू खनन पर सख्ती है. नवल यादव ने कहा कि बालू माफिया के कारण ही लालू यादव ने कोडरमा में चुनाव प्रचार में दिलचस्पी दिखाई और सुभाष यादव जो लालू यादव के पारिवारिक साझेदार हैं, वहां प्रचार के लिए गए हैं.

इस तरह बिहार-झारखंड के चुनावों से पहले नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप के कारण माहौल गर्म होता जा रहा है. जेडीयू और आरजेडी के बीच की इस खींचतान में कांग्रेस और बीजेपी भी अपनी प्रतिक्रिया देकर राजनीतिक माहौल को और तेज कर रही हैं.

इनपुट- रूपेन्द्र श्रीवास्तव

ये भी पढ़िए-  पंकज चौधरी ने झारखंड में एनडीए की जीत का किया दावा, एकता पर दिया जोर

Read More
{}{}