trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02473633
Home >>Bihar-jharkhand politics

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड में दो चरणों में चुनाव, 13-20 नवंबर को होगी वोटिंग, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड में पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान किए जाएंगे. पहले फेज में 43 सीटें तो वहीं दूसरे फेज में 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 23 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे.

Advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024
K Raj Mishra|Updated: Oct 15, 2024, 04:44 PM IST
Share

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड और महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बज गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ओर से आज यानी मंगलवार (15 अक्टूबर) मतदान और रिजल्ट की तारीखों की घोषणा कर दी है. झारखंड में दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान किए जाएंगे. वहीं, 23 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, वहीं झारखंड में वोटर को संख्या 2.6 करोड़ है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने निष्पक्ष चुनाव कराने का वादा किया. उन्होंने कहा कि हम एक नया गोल्ड स्टैंडर्ड सेट कर रहे हैं. अपने विल और इंटैंट को पहले घोषणा करते हैं और उसे करके दिखाते हैं. लोकसभा चुनाव के समय में हमने बताया था कि हम फोर एम से निपटेंगे और हिंसा व अन्य चीजों की अनुमति नहीं देंगे. इस दौरान चुनाव आयुक्त ने बताया कि झारखंड में 2.6 करोड़ वोटर हैं. इसमें फर्स्ट टाइम वोटर 1,14 लाख है. झारखंड में पोलिंग स्टेशन की संख्या 29562 होगी. अर्बन में पोलिंग स्टेशन की संख्या 5000 से अधिक होगी. महाराष्ट्र में कुल 9 करोड़ 63 लाख वोटर हैं.

ये भी पढ़ें- 24 साल के झारखंड में अब तक 13 मुख्यमंत्री, केवल एक ने पूरा किया कार्यकाल

इस दौरान एग्जिट पोल्स को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि एग्जिट पोल का कोई साइंटिफिक आधार नहीं है, लेकिन एक सोच बन जाती है कि ऐसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि इसके सैंपल साइज और अन्य चीजों को देखने की जरूरत है. हमारी काउंटिंग तो 8.30 बजे के बाद ही शुरू होती है. वास्तविक रूप से जब एक्चुअल रिजल्ट आने शुरू होते हैं तो उससे मिसलीड होती है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}