trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02766778
Home >>Bihar-jharkhand politics

Jharkhand Politics: 'एक से ज्यादा वोटर आईडी और पैन कार्ड...', देखें मामले की सफाई में क्या बोलीं कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह?

MLA Shweta Singh: बोकारो से कांग्रेस विधायक स्वेता सिंह के नाम पर एक से ज्यादा वोटर आईडी और पैन कार्ड होने मुद्दा सुर्खियों में आया है. इससे राज्य की सियासत में भूचाल आ गया. वहीं विधायक श्वेता सिंह का कहना है कि उन्होंने कैंसिलेशन के लिए अप्लाई कर रखा है.

Advertisement
कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह
कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह
K Raj Mishra|Updated: May 21, 2025, 08:09 AM IST
Share

Congress MLA Shweta Singh: झारखंड के बोकारो विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह पर एक से कई वोटर आईडी और पैन कार्ड रखने का आरोप है. आरोपों के मुताबिक, कांग्रेस विधायिका के पास दो पैन कार्ड और चार वोटर कार्ड रखने के आरोप लगे हैं. इस मामले में बीजेपी ने राज्यपाल से संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की अपील की है. वहीं इस मामले में अब कांग्रेस विधायिका श्वेता सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ये कोई मामला नहीं है, लेकिन इसे मुद्दा बनाने का प्रयास किया जा रहा है. एक से ज्यादा जगह पर वोटर लिस्ट में नाम को लेकर उन्होंने कहा कि मैं पहले ही अपना नाम हटाने को लेकर आवेदन कर चुकी हूं. वहीं पेन कार्ड मामले में उन्हें जब से पता चला है तो उसको लेकर भी पत्राचार किया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो ख्याली पुलाव न पकाएं, क्योंकि ये इतना बड़ा मुद्दा नहीं है जिससे उनकी विधायिकी चली जाए.

कांग्रेस विधायिका श्वेत सिंह ने कहा कि इससे पहले भी कई लोगों के साथ इस तरह के मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दो पर बात होनी चाहिए, ना की किसी पर पर्सनल अटैक किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वो बेंगलुरु में थीं और अब बोकारो पहुंची हैं. अब विरोधियों के हर एक बात का जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो लोग ख्याली पुलाव पका रहे हैं और इस छोटी सी बात को लेकर महामहिम के पास चले गए, उनकी दाल गलने वाली नही है.

ये भी पढ़ें- 'जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद के लिए...', जातीय जनगणना पर बोले बाबा बागेश्वर

जानकारी के मुताबिक, दोनों ही पैन कार्ड में जन्म तिथि 19 जून 1984 दर्ज है, लेकिन पिता के नाम अलग-अलग हैं. गुरुग्राम से जारी पैन कार्ड CWTPS5392A में पिता का नाम दिनेश कुमार सिंह लिखा गया है, जबकि रामगढ़ से बने दूसरे पैन कार्ड CECPS8218E में पिता के नाम की जगह संग्राम सिंह दर्ज है. हैरानी की बात ये है कि विधायक श्वेता सिंह ने अपने चुनावी शपथ पत्र में पति के नाम के स्थान पर संग्राम सिंह लिखा है.यानी एक कार्ड में जो पिता का नाम है, वही नाम शपथ पत्र में पति के तौर पर इस्तेमाल हुआ है. इतना ही नहीं, दोनों पैन कार्ड में नाम की स्पेलिंग भी अलग-अलग हैं. बता दें कि एक व्यक्ति के द्वारा अपने नाम से दो पैन कार्ड बनवाना अपने देश मे गैर -कानूनी माना गया है ऐसे स्थिति में जुर्माना और सजा का प्रावधान है.

रिपोर्ट- मृत्युंजय

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}