trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02466980
Home >>Bihar-jharkhand politics

Jharkhand Politics: विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में राजनीतिक दलों के बीच छिड़ा पोस्टरवार, सत्तापक्ष पर विपक्ष हमलावर

Jharkhand Poster Politics: झारखंड की राजनीति में पक्ष और विपक्ष के बीच वार पलटवार का दौर चलता रहता है, विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजधानी में सियासी दलों के बीच पोस्टर वार छिड़ा है.

Advertisement
Jharkhand Politics: विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में राजनीतिक दलों के बीच छिड़ा पोस्टरवार, सत्तापक्ष पर विपक्ष हमलावर
Jharkhand Politics: विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में राजनीतिक दलों के बीच छिड़ा पोस्टरवार, सत्तापक्ष पर विपक्ष हमलावर
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Oct 10, 2024, 11:30 AM IST
Share

रांचीः Jharkhand Poster Politics: झारखंड की राजनीति में पक्ष और विपक्ष के बीच वार पलटवार का दौर चलता रहता है, लेकिन झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजधानी में सियासी दलों के बीच पोस्टर वार छिड़ा है. पोस्टर के जरिये विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है तो वहीं सत्ता विपक्ष से सवाल पूछ रहा है.

आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी रांची में राजनीतिक दलों के बीच सियासी बिसात गई है. एक तरफ जहां नेताओं के बीच राजनीतिक बयानबाजी जारी है. वहीं दूसरी तरफ पोस्ट के जरिए भी सियासी जंग देखी जा सकती है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा शहर भर में लगाए गए पोस्ट के जरिए केंद्र सरकार से झारखंड की बताई राशि की मांग की जा रही है. जबकि भारतीय जनता पार्टी के पोस्टर में लिखा है, अब ना सहेंगे बदल के रहेंगे.

यह भी पढ़ें- Jharkhand Rape: रामायण सीरियल देखकर घर लौट रही लड़की के साथ गैंगरेप, एक गिरफ्तार, तीन की तलाश

शहर भर में लगाए गए पोस्टर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता डॉक्टर तनुज ने कहा कि यह पोस्ट नहीं झारखंड की जनता की भावना है. जो केंद्र सरकार से अपने हक के लिए सवाल पूछ रही है. वहीं दो तनुज ने कहा कि आने वाले वक्त में जब चुनाव होंगे. उसके बाद एक बार फिर पूरा शहर पोस्ट से पाट दिया जाएगा और लोग महागठबंधन की सरकार का स्वागत करते नजर आएंगे.

इधर भारतीय जनता पार्टी के नवीन जायसवाल ने राज्य सरकार पर युवाओं को चलने का आरोप लगाया और कहा कि वह कितना भी पोस्टर लगवा ले इस बार जनता परिवर्तन के मूड में है. इसलिए हमारे पोस्ट में लिखा है अब ना सहेंगे बदल के रहेंगे.

इनपुट- कमरान जलीली

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}