trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02627538
Home >>Bihar-jharkhand politics

Budget 2025: जीतन राम मांझी ने की बजट की तारीफ, बोले- हर वर्ग के विकास पर केंद्रित है बजट

Union Budget 2025: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि गरीबों और किसानों और मजदूरों के हित में उठाए गए कदम भी सराहनीय हैं. यह बजट देश के हर वर्ग के विकास पर केंद्रित है.

Advertisement
जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी
K Raj Mishra|Updated: Feb 02, 2025, 06:24 AM IST
Share

Jitan Ram Manjhi On Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (01 फरवरी) को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में टैक्स, किसान, महिला, एमएसएमई और शिक्षा के क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. बजट में केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. अब इस बजट पर राजनेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बजट की काफी तारीफ की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बजट में कई प्रगतिशील कदम उठाए गए है, जिससे आम लोगों को फायदा होगा.

मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्वोत्तर की विशेष चिंता है. यहीं कारण है कि वह बिहार और सभी पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. यह बजट उसी नीति को दर्शाता है. प्रधानमंत्री मोदी का फोकस हमेशा इन क्षेत्रों के विकास पर रहा है. गरीबों और किसानों और मजदूरों के हित में उठाए गए कदम भी सराहनीय हैं. इस बजट में कई ऐसे प्रगतिशील कदम उठाए गए हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. आईटीआई का विशेष प्रबंध और मेडिकल छात्रों के लिए सीटों की बढ़ोतरी, ये दोनों शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार हैं. इस तरह की योजनाएं युवाओं को अधिक अवसर देने और उन्हें भविष्य में बेहतर रोजगार के लिए तैयार करने में मदद करेंगी. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस बजट के लिए धन्यवाद देता हूं. यह बजट देश के हर वर्ग के विकास पर केंद्रित है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय बजट में बिहार के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं, नित्यानंद राय ने किया स्वागत

वहीं, पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आज पेश किए गए केंद्रीय बजट में पंजाब को कुछ नहीं मिला, बल्कि पंजाब को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पंजाब मुख्य रूप से एक कृषि प्रधान राज्य है, फिर भी न तो इसके किसानों और न ही इसके उद्योगों पर कोई ध्यान दिया गया. पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है. हमारी सेनाओं को मजबूत करने या हमारे पुलिस स्टेशनों को अपग्रेड करने के लिए एक पैसा भी आवंटित नहीं किया गया, लेकिन पंजाब केंद्र से भीख नहीं मांगेगा, हम अपने आप में सुधार करेंगे और आगे बढ़ेंगे. आज का बजट यह दिखाता है कि केंद्र सरकार ने पंजाब की उपेक्षा की है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}