trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02856179
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Politics: '15 अगस्त तक NDA में सीट शेयरिंग की बात हो जाएगी', केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर सस्पेंस बरकारार है. इसी बीच जीतन राम मांझी का बड़ा बयान सामने आया है. सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा है. पढ़िए इस खबर में.

Advertisement
जीतन राम मांझी का बड़ा बयान
जीतन राम मांझी का बड़ा बयान
Shubham Raj|Updated: Jul 26, 2025, 04:44 PM IST
Share

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा हमला बोला है. मांझी ने कहा कि 'चिराग का राजनीति बहुत छोटा है, उनके पिता का राजनीति बड़ा था, चिराग पासवान बहुत कम दिनों से राजनीति कर रहे. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति इतनी सोचने लायक नहीं जितना 2005 के पहले था. चिराग पासवान को अनुभव की कमी, बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को ठीक करने का काम किया गया'.

यह भी पढ़ें: होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई लड़की, अस्पताल ले जाते वक्त एंबुलेंस में गैंगरेप

इसके आगे जीतन राम मांझी ने कहा- 'पहले क्राइम होने के बाद क्रिमिनल मुख्यमंत्री आवास जाते थे, चिराग पासवान को यह भी जानना चाहिए कि पहले समझौता करके क्रिमिनल के साथ उसे छोड़ दिया जाता था. अब वह स्थिति नहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव के समय भी चिराग पासवान ऐसा कवयद कर चुके हैं'. 

यह भी पढ़ें: मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, 13 जिलों में आज बारिश की चेतावनी, IMD अलर्ट जारी

वहीं NDA में सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी ने कहा- 'जुलाई में बैठक होनी है 15 अगस्त तक सारी सीट शेयरिंग की बात हो जाएगी एनडीए में उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे पर सारी बात पूरी हो जाएगी. उसके बाद सभी लोग अपनी-अपनी चुनाव की तैयारी में लग जाएंगे'. इसके आगे उन्होंने कहा-  'प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आज विकास कर रहा है और देश कहां से कहां चला गया है, राहुल गांधी देश में कुछ बोलते हैं, विदेश में जाकर भारत को लेकर गलत बात बोलते हैं'.

इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}