गया में मीडिया से बात करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों का बोलबाला है और कमजोर तबके के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. चिराग ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार गरीबों, दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा कर रही है.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में सच्चा जंगलराज था. उन्होंने कहा कि उस दौर में लोगों को बेवजह पीटा जाता था, जमीनें छीन ली जाती थीं और अपराधी बेखौफ घूमते थे. मांझी ने याद दिलाया कि अदालतों ने भी उस समय को 'जंगलराज' कहा था.
मांझी ने मौजूदा नीतीश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज किसी भी अपराध के घटते ही पुलिस तत्काल एक्शन लेती है. कई मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी और एनकाउंटर तक हो चुका है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब जातिगत या सांप्रदायिक दंगे नहीं हो रहे हैं और राज्य लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है.
जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान की जानकारी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर चिराग को अनुसूचित जातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का अंदाज़ा नहीं है, तो वह उन्हें बता सकते हैं कि आज भी इस वर्ग की साक्षरता दर मात्र 33% है, जबकि सामान्य दर 80% तक है. उन्होंने चिराग पर तंज कसते हुए कहा कि अगर आप 48 साल की उम्र में भी मालपुआ खा रहे हैं, तो दूसरों के लिए कुछ करिए, न कि केवल आलोचना.
बिहार सरकार में मंत्री हरि सहनी ने कहा कि वह चिराग पासवान के दर्द को समझते हैं, लेकिन उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि पहले अपराधी आसानी से बच निकलते थे, जबकि आज ऐसा संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' जैसे कार्यक्रमों ने गरीब और वंचित वर्ग की आवाज़ को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुँचाया है.
जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार सिंह ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कहा कि हां, अपराध हो रहे हैं लेकिन सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने सुझाव दिया कि बिहार सरकार को उत्तर प्रदेश की तर्ज़ पर 'योगी मॉडल' अपनाना चाहिए जिससे अपराध पर और सख्त नियंत्रण हो सके.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने शराबबंदी कानून की समीक्षा के दिए संकेत, तेजप्रताप के ऐलान पर कसा तंज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!