trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02852814
Home >>Bihar-jharkhand politics

Vice President Chunav: JDU के इस सांसद से मिले जेपी नड्डा, क्या बिहार से ही होगा अगला उपराष्ट्रपति? अटकलों का बाजार गर्म

Bihar Politics: जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने के दो दिन बाद बुधवार (23 जुलाई) को इलेक्शन कमीशन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चुनाव आयोग ने संसद के दोनों सदनों के सांसदों के निर्वाचक मंडल का गठन शुरू कर दिया है.

Advertisement
जेपी नड्डा
जेपी नड्डा
K Raj Mishra|Updated: Jul 24, 2025, 07:03 AM IST
Share

Vice President Become From Bihar: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अगले उपराष्ट्रपति की तलाश शुरू हो गई है. पूरे देश से संभावित चेहरों पर चर्चाएं जोरों पर हैं. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगला उपराष्ट्रपति बिहार से हो सकता है. इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जेडीयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर से उनके घर पर जाकर मुलाकात की. इस मुलाकात ने दिल्ली से लेकर पटना तक का सियासी पारा चढ़ा दिया है. रामनाथ ठाकुर का नाम भी अगले उपराष्ट्रपति की रेस में शामिल हैं. इस बीच नड्डा की उनसे मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.

बता दें कि रामनाथ ठाकुर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं और केंद्र सरकार में कृषि राज्य मंत्री हैं. वे अति पिछड़ा तबके से आते हैं और अपने पिता कर्पूरी ठाकुर की तरह वे अति पिछड़ी जातियों में अपनी पैठ बनाए हुए हैं. दिल्ली की राजनीति में आने से पहले वे बिहार में सक्रिय रहे और कई अहम जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया. बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रहे और लालू प्रसाद की सरकार में चीनी उद्योग मंत्री रह चुके हैं. बाद में लालू यादव को छोड़कर नीतीश कुमार के साथ जुड़े. नवंबर 2005 से नवंबर 2010 तक वे नीतीश कुमार की कैबिनेट में राजस्व एवं भूमि सुधार, कानून और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- क्या विधानसभा चुनाव में NDA को मिलेगा वॉकओवर? RJD ने दिया बहिष्कार के संकेत

समय के साथ वे नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद नेताओं में से एक बनकर उभरे हैं. पीएम मोदी से भी उनके अच्छे संबंध हैं. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले उनके पिता यानी जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया था. लोकसभा चुनावों में इसका असर भी देखने को मिला. प्रदेश की 40 लोकसभा सीटों में एनडीए को 30 सीटें हासिल हुईं. अब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रामनाथ ठाकुर को उपराष्ट्रपति बनाकर बीजेपी बड़ां दांव चल सकती है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}