trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02682214
Home >>Bihar-jharkhand politics

Kanhaiya Kumar: कन्हैया कुमार की यात्रा आज से, बिहार के नौजवानों को साधने की कोशिश

Bihar Politics: कन्हैया कुमार भी आज यानी रविवार (16 मार्च) से ‘पलायन रोको नौकरी दो यात्रा’ पर निकलने वाले हैं. इस यात्रा के जरिए महागठबंधन में कांग्रेस की धमक जहां बढ़ेगी तो वहीं दूसरी ओर इस यात्रा के जरिए बिहार के युवाओं को साधने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement
कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार
K Raj Mishra|Updated: Mar 16, 2025, 10:08 AM IST
Share

Bihar Politics: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने युवा नेता कन्हैया कुमार को एक्टिव कर दिया है. कन्हैया कुमार भी आज यानी रविवार (16 मार्च) से ‘पलायन रोको नौकरी दो यात्रा’ पर निकलने वाले हैं. उनकी यह यात्रा पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से इस यात्रा की शुरुआत होने जा रही है और विभिन्न जिलों में भ्रमण के बाद पटना आकर इस यात्रा का समापन होगा. इस यात्रा में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी शामिल होंगे. यह यात्रा 24 दिन चलेगी.

बिहार के सियासी गलियारों में इस यात्रा की काफी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि इस यात्रा के जरिए महागठबंधन में कांग्रेस की धमक जहां बढ़ेगी तो वहीं दूसरी ओर इस यात्रा के जरिए बिहार के युवाओं को साधने का प्रयास किया जा रहा है. कहा तो यह भी जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी बिहार की राजनीति में कन्हैया कुमार को मजबूती से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. बिहार कांग्रेस ने प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया है. वे पटना से हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए मोतिहारी पहुंचेंगे, जहां वे पूर्वी चंपारण के जिला कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मी से ठुमका लगवाने का Video वायरल तो मीडिया पर भड़के तेज प्रताप, कही ये बात

सूत्रों के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी दो बार बिहार आ सकते हैं और इस यात्रा में भी शामिल हो सकते हैं. दूसरी ओर चर्चा यह भी है कि कन्हैया कुमार के बिहार सक्रिय होने से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद खुश नहीं हैं. इसके चलते ही दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बिहार कांग्रेस नेताओं की बैठक टल गई. इस बैठक में राहुल गांधी प्रदेश के नेताओं से विधानसभा चुनाव पर फीडबैक लेने वाले थे. पार्टी की ओर से दलील दी गई थी कि अब यह बैठक होली के बाद होगी. हालांकि, अभी तक इस बैठक की तारीख सामने नहीं आई है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}